CGPSC ने जारी किया सहायक संचालक कृषि का रिजल्ट, भीम कुमार बने टॉपर

CGPSC Assistant Director: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक संचालक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की गई है। भीम कुमार नाम के कैंडिडेट ने इस भर्ती परीक्षा में टॉप किया है। 7 पदों के लिए ये भर्ती परीक्षा हुई थी। बता दें कि मध्यप्रदेश के पुनर्गठन के तहत 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया और 23 मई 2001 को भारत के संविधान के अधिनियम 315 के प्रावधान के तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का गठन किया गया। आयोग का काम राज्य में नियुक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करना है। साथ ही राज्य सरकार को सलाह देना है। 

यह भी पढ़ें:- राजिम कुंभ कल्प की तैयारी को लेकर कल धर्मस्व मंत्री बृजमोहन लेंगे बैठक

 

Back to top button
error: Content is protected !!