परिवहन विभाग का प्रदेश के सभी 16 चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान जारी

Checking in Chhattisgarh: आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से निर्वाचन आयोग के निर्देशन में  प्रदेश के सभी 16 टोल पोस्ट पर 7 उड़नदस्तों के माध्यम से परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर मुस्तैदी पूर्वक चारपहिया और माल वाहक वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के साथ ही निर्धारित मात्रा से अधिक नगद रकम, शराब, बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किए जा रहे सोना-चांदी और अन्य मूल्यवान सामग्री सहित चुनाव को प्रभावित करने वाले अन्य सामग्रियों की अवैध रूप से परिवहन को रोकने और कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की वार्षिक कार्यसमिति की बैठक में लखनऊ पहुचे- गुरुचरण सिंह होरा

निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सभी विभागों को दिए गए थे, जिसके तहत में परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा द्वारा परिवहन विभाग के सभी प्रवर्तन प्रभारियों को वाहनों की सघन जांच और अवांछित सामग्रियों के परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन विभाग के राज्य के अपने सभी सीमाओं पर स्थित 16 परिवहन चेकपोस्ट और राज्य के भीतर संचालित 7 परिवहन उड़नदस्तों के माध्यम से सतत रूप से वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। (Checking in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button