CM Sai Cabinet Meeting: विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक रविवार को, कैबिनेट में हो सकते हैं बड़े फैसले

CM Sai Cabinet Meeting: नगरीय चुनाव की तारीखों की अटकलों के बीच कैबिनेट की बैठक रविवार (19 जनवरी) को बुलायी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, किरण सिंह देव को फिर मिली ये जिम्मेदारी, निर्वाचन अधिकारी विनोद तावड़े ने की घोषणा

आचार संहिता के पहले कैबिनेट (CM Sai Cabinet Meeting) की ये आखिरी बैठक हो सकती है, लिहाजा बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। कैबिनेट की यह बैठक मंत्रालय में सुबह साढ़े 11 बजे से होगी। इस बैठक में चुनाव से ठीक पहले कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।

 साय कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कई बड़ी घोषणाएं प्रदेशवासियों के लिए कर सकते हैं. जिसका निर्णय इस कैबिनेट की बैठक (CM Sai Cabinet Meeting) में लिया जाएगा. संभावना यह भी है कि इस बैठक में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा भी बैठक में कई अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की संभावना है.

यह भी पढ़े :- Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान हमला केस में पुलिस ने दिखाई तेजी, पकड़ा गया आरोपी

चुनाव आयोग नगरीय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और पांच विभागों के प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक कर रहा है. इसके साथ ही 18 जनवरी को इन चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर रहा है. माना जा रहा है कि चुनाव की घोषणा 20 जनवरी को हो सकती है.

Back to top button
error: Content is protected !!