छत्तीसगढ़: नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 की प्रक्रिया शुरू, 11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को परिणाम

Chhattisgarh में नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद, और 114 नगर पंचायतों में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके तहत 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़े :- पद्मश्री वैद्यराज को मिली धमकी सरकार की असफलता का नतीजा: कांग्रेस

चुनाव कार्यक्रम

नामांकन की अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2025
नाम वापसी की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2025
चुनाव चिन्ह आवंटन: 31 जनवरी 2025
मतदान: 11 फरवरी 2025
मतगणना व परिणाम: 15 फरवरी 2025

10 नगर निगम जहां चुनाव होंगे

जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी।

49 नगर पालिका परिषदों में चुनाव

बीजापुर, किरंदुल, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, कवर्धा, पंडरिया, अमलेश्वर, महासमुंद, बलौदाबाजार, भाटापारा, तिल्दा-नेवरा, पेण्ड्रा, मुंगेली, खरसिया, जांजगीर-नैला, चांपा, अकलतरा, सक्ती, दीपिका, कटघोरा, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़ और जशपुरनगर सहित अन्य।

114 नगर पंचायतों में चुनाव

गीदम, फरसगांव, भानुप्रतापपुर, डौंडी, पाटन, कुरूद, मगरलोड, सरगांव, मरवाही, पुसौर, लैलूंगा, शिवरीनारायण, सीतापुर, पत्थलगांव, बगीचा, कुनकुरी सहित अन्य नगर पंचायतें शामिल हैं।

उप चुनाव – चार नगरीय निकायों के पांच वार्डों में उप चुनाव भी होंगे

भिलाई नगर निगम: वार्ड क्रमांक 24 और 35
भिलाई-चरौदा नगर निगम: वार्ड क्रमांक 32
रिसाली नगर निगम: वार्ड क्रमांक 34
सुकमा जिले के कोन्टा नगर पंचायत: वार्ड क्रमांक 13

वर्ष 2026 में होने वाले चुनाव

19 नगरीय निकायों के चुनाव 2026 में होंगे, जिनमें 4 नगर निगम (बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली), 5 नगर पालिका परिषद (सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुरचरचा, जामुल, खैरागढ़) और 10 नगर पंचायत (बम्हनीडीह, प्रेमनगर, शिवनंदनपुर, पलारी, मारो, घुमका, कोंटा, नरहरपुर, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम) शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय हैं, जिनमें से 173 में इस बार चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

Back to top button
error: Content is protected !!