Chhattisgarh: भाजपा नेताओं को दी गई सुरक्षा, जाने किसे मिली Y श्रेणी सिक्योरिटी

Chhattisgarh :  राज्य सरकार ने बस्तर संभाग के 43 बीजेपी नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में जवानों के एक्शन से नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ गई है।

कुछ दिनों पहले ही बीजापुर इलाके में दो बीजेपी नेताओं की नक्सलियो ने हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले बीजेपी नेताओं में भय का माहौल है।

यह भी पढ़ें:- जंगल बचाने ‘हसदेव गोहार’, सामाजिक संगठन मानव श्रृंखला बनाकर जताएंगे विरोध

इसे देखते हुए Chhattisgarh राज्य सरकार ने बस्तर संभाग के नेताओं को सुरक्षा दिए जाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार द्वारा सुकमा जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने जा रही है।

आज जारी सुरक्षा वाली लिस्ट में उन नेताओं को भी शामिल किया गया है जिन पर पहले भी नक्सली हमले हो चुके हैं या नेताओं को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। राज्य सरकार जल्द ही इन सभी नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने जा रही है।

बस्तर में जनप्रतिनिधियों को मिली सुरक्षा
जेड प्लस श्रेणी: केदार कश्यप-मंत्री, दीपक बैज-सांसद, कवासी लखमा-विधायक, महेश गागड़ा-पूर्व मंत्री, चंदन कश्यप-पूर्व विधायक, देवती कर्मा-पूर्व विधायक, छविंद्र कर्मा, आशीष कर्मा, दिव्यराज कर्मा।

जेड श्रेणी: विधायक-किरण देव-जगदलपुर, विक्रम उसेंडी-अंतागढ़, लता उसेंडी-कोंडागांव, आशाराम नेताम-कांकेर, नीलकंठ टीकाम-केशकाल, विनायक गोयल-चित्रकोट, लखेश्वर बघेल-बस्तर, विक्रम मंडावी-बीजापुर, सावित्री मंडावी-भानुप्रतापपुर, चैतराम अटामी-दंतेवाड़ा, मोहन मंडावी-सांसद कांकेर, पूर्व विधायक-अनूप नाग-अंतागढ़, संतोष बाफना-जगदलपुर, राजमन बेंजाम-चित्रकोट, संतराम नेताम-केशकाल, मोहन मरकाम-कोंडागांव, ओजस्वी मंडावी, दिनेश कश्यप-पूर्व सांसद बस्तर, कमलचंद्र भंजदेव-बस्तर महाराज, अवधेश सिंह गौतम, सत्यनारायण कर्मा, कवासी लखमा के पुत्र कवासी हरीश व कवासी बोंगे व सुकमा-बीजापुर एसपी व कलेक्टर को सुरक्षा मिली है।

वाय प्लस: सेवकराम नेताम पूर्व विधायक केशकाल, कांग्रेसी नेता बलराम मौर्य, राजकुमार तामो, सत्तार अली, मुन्नाराम मरकाम, जमुना सकनी।

वाय श्रेणी: भोजराज नाग, बैदूराम कश्यप, रेखचंद जैन, शिशुपाल सोरी, लच्छूराम कश्यप, सुभाऊ कश्यप, हेमंचद मांझी, अजय सिंह, नंदलाल मुड़ामी को है। इसके अलावा एक्स श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई है। Chhattisgarh

Related Articles

Back to top button