छत्तीसगढ़ में सिविल जज भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप-10 में 7 लड़कियों के नाम, देखें पूरी लिस्ट

Civil Judge Final Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल जज भर्ती परीक्षा-2023 के लिए कुल 49 पदों पर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा का अंतिम चयन सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई है। गौरतलब है कि सिविल जज परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 अगस्त 2024 को जारी किया गया था, जिसमें पदों का तीन गुना यानी 147 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चिन्हांकित किया जाना था, लेकिन वर्गवार, उपवर्गवार और अभ्यर्थियों की उपलब्धता के अनुसार 151 को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर, डॉ. लाल उम्मेद सिंह रायपुर के नए SP

49 पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 02 दिसंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई। इंटरव्यू के लिए चिन्हांकित 151 अभ्यर्थियों में से 1 अनुपस्थित रहे और कुछ अपात्र पाए गए, जिससे कुल 150 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया। टॉप-10 में 7 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। राजधानी रायपुर की श्वेता दीवान टॉपर हैं। कुल 49 पदों के लिए हो रही भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों में 31 महिलाएं और सिर्फ 18 पुरुष हैं। टॉप-10 में श्वेता दीवान, महिमा शर्मा, निखिल साहू, प्रिया दर्शन गोस्वामी, आयुषी शुक्ला, भामिनी राठी, नंदिनी पटेल, आरती ध्रुव, अदिति शर्मा और द्विज सिंह सेंगर का नाम शामिल हैं। (Civil Judge Final Result)

देखें पूरा रिजल्ट 

जारी रिजल्ट के मुताबिक पहले नंबर पर श्वेता दीवान हैं। दूसरे नंबर पर महिमा शर्मा, तीसरे नंबर पर निखिल साहू, चौथे पर प्रिय दर्शन गोस्वामी, 5वें नंबर पर आयुषी शुक्ला, 6वें नंबर पर भामिनी राठी, 7वें नंबर पर नंदिनी पटेल, 8वें नंबर पर आरती ध्रुव, 9वें नंबर पर अदिति शर्मा और 10वें नंबर पर द्विज सिंह सेंगर है। छत्तीसगढ़ सरकार के विधि  और विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा-2023 के कुल 49 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार 49 पदों पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची जारी की गई है। (Civil Judge Final Result)

Back to top button
error: Content is protected !!