15 फरवरी को महापौरों से संवाद करेंगे CM भूपेश बघेल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

CM Meeting With Mayor: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रियों और अधिकारियों की लगातार बैठक ले रहे हैं। इसी बीच वे 15 फरवरी को राज्य के सभी नगरीय निकायों के निर्वाचित महापौरों और अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी देंगे। साथ ही विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सबके लिए आवास मिशन, शहरी आजीविका मिशन और संपति कर संग्रहण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे।

यह भी पढ़ें:- राजधानी में कांग्रेस अधिवेशन की तैयारी तेज, महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचे रायपुर

वहीं नगरीय निकायों में विकास कार्यों के साथ-साथ शहरों के विकास की दिशा में कदम बढ़ाने महापौरों और अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री खुली चर्चा करेंगे। शहरी विकास को गति देने के लिए भी मंथन किया जाएगा। बता दें कि 1 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर (जीएसटी), नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम, स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की थी। (CM Meeting With Mayor)

बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री TS सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे निर्मला जी का निर्मम बजट कहा जा सकता है। न इसमें युवाओं के लिए कोई सुविधा है, न किसानों की आय दोगुना करने की बात है। न महिलाओं के लिए है, न अनुसूचित जनजातियों के लिए और ना ही अनुसूचित जातियों के लिए कुछ है। (CM Meeting With Mayor)

Related Articles

Back to top button