Collector Rajat Bansal News: कलेक्टर रजत बंसल ने अधिकारियों से वन टू वन मुलाकात कर ली जानकारी

Collector Rajat Bansal News : बलौदाबाजार जिले के नये  कलेक्टर रजत बंसल ने आते ही समस्त विभागों के जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर मौजूदा फ्लैगशिप के बारे में जानकारी प्राप्त किए। उन्होने वन-टू-वन अधिकारियों से रूबरू हुए। उन्होनें पहले संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं समस्त सीएमओ से मुखातिब हुए। साथ ही उन्होनें कल समय सीमा की बैठक में एजेंडा संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए। (Collector Rajat Bansal News)

यह भी पढ़ें:- Collector Rajat Bansal: जिले के नये कलेक्टर रजत बंसल ने संभाला पदभार

मीडिया प्रतिनिधियों से की मुलाकात

आज दोपहर 3 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा कर जिलें के जन समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किए। उन्होनें सभी मिडिया प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर जिलें में होने वाले समसमायिक घटना क्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल किए। इस दौरान नये जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कलेक्टर रजत बंसल 2012 बैच के IAS हैं।  (Collector Rajat Bansal News) 

25 जुलाई तक कर सकते हैं, निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जिलें के विभिन्न चयनित गांवों के युवकों को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए 25 जुलाई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गए है। इसके तहत कॉलेज में संचालित ऑन जॉब रोल जैसे असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डोमेस्टिक डाटा एट्री ऑपरेटर, सेल्फ एम्प्लायड टेलर, सैम्पलिंग टेलर, रिटेल सेल्स एसोसिएट, लॉजीस्टीक से संबंधित कोर्स कोर्स में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्णताः निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता  5वीं, 10 वीं उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार, संयुक्त जिला कार्यालय, परिसर कक्ष नं. 70 में आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु फोन नं. +91-07727-299265 और मोबाईल नं.+91-7879047558  पर प्राप्त कर सकते हैं। (Collector Rajat Bansal News)

आवासीय कौशल प्रशिक्षण

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति घटक योजना में विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत निम्न गांवों को शामिल किया गया है। जिसमें विकासखण्ड बलौदाबाजार के ग्राम ढाबाडीह, डोटोपार, जुड़ा, करमाडीह, खम्हारिया, परसाभदेर, परसाडीह, विकासखण्ड भाटापारा के ग्राम भरतपुर, कैथी, मजगांव, राजपुर, कसडोल विकासखण्ड, मड़वा, विकाखण्ड पलारी के अछोली, चुचुरूंगपुर, जूनवानी, खैरा, खपरी, मुड़ीयाडीह, नवागांव, परसवानी, सुन्द्रवान, तेलासी, विकासखण्ड के सिमगा ग्राम बैकोनी, चक्रवाय, डिग्गी, हिरनभटट्, मधार, विकासखण्ड बिलाईगढ के़ ग्राम बागटोला, बलौदी, भिनोंडा, बिसनपुर, देवरबोड, धनगांव, दुम्हानी, दुरूग, गाड़ापाली, गाड़ाभाठा, जामगहन, जोसारा,जोरापाली, करबाडबरी, खैरझिटी, कोदवा, कोट, मोहतारा, मुछमल्दा, मुड़पार, ओड़ककन, पंड्रीपाली, पिपरदुला, रामतला, सारधाभाठा, सेंदुरस, सोहागपुर, तिहलीपाली ग्राम शामिल है। इन गांवों के अनुसूचित जाति के युवाओं को लाईवलीहुड कॉलेज में आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button