स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़, महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने पर मचा बवाल 

Comedian Kunal Kamra: महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल, रविवार को कुणाल कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने डिप्टी CM शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गाया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद शिंदे गुट के कार्यकर्ता भड़क गए और कामरा के मुंबई के खार इलाके में बने स्टूडियो ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ में जमकर तोड़फोड़ की। वहीं कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने पर शिंदे गुट के 40 कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती समारोह, स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष और CM साय ने व्यक्त किए अपने विचार

इधर, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जिस क्लब में तोड़फोड़ की है, उसने एक बयान जारी किया है। साथ ही कहा है कि हम फिलहाल इस क्लब को बंद कर रहे हैं। हमने सिर्फ आर्टिस्ट को परफॉर्मेंस की जगह दी है। वे अपने बयानों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार हैं, लेकिन हर बार हम निशाना बन जाते हैं। कुणाल कामरा ने जो गाना गया वो कुछ इस तरह हैं- ठाणे की रिक्शा.. चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय… एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छिप जाए… मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय। (Comedian Kunal Kamra)

कामरा ने आगे गया- मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए। मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए… जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए… मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए… तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे…ठाणे की रिक्शा…ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय…। इसी गाने के बाद बवाल मच गया है। बता दें कि राजनीति में आने से पहले तक एकनाथ शिंदे ठाणे में ऑटो रिक्श चलाते थे। (Comedian Kunal Kamra)

Back to top button
error: Content is protected !!