चुनावी नतीजों से पहले हाई अलर्ट में कांग्रेस, झारखंड और महाराष्ट्र के लिए नियुक्त किये ऑर्ब्जवर, भूपेश बघेल महाराष्ट्र के बनाये गये पर्यवेक्षक

Maharashtra and Jharkhand Assembly Election Results : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बाद के घटनाक्रम की निगरानी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दिग्गज नेताओं अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में उभरती राजनीतिक स्थिति पर नजर रखने का काम सौंपा गया है। यह तिकड़ी राज्य में सरकार के गठन और गठबंधन की रणनीतियों पर केंद्रीय नेतृत्व को रणनीतिक मार्गदर्शन और रिपोर्ट प्रदान करेगी।

यह भी पढ़े :- रायपुर में सुशासन सम्मेलन : केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा सुशासन का मूलमंत्र है पारदर्शिता और जवाबदेही

वहीं, वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री एम भट्टी विक्रमार्क और कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कृष्णा अल्लावुरु झारखंड की देखभाल करेंगे। पार्टी के प्रमुख नेतागण मुंबई और रांची में होंगे और करीबी नतीजे या त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में उभरती राजनीतिक स्थितियों से निपटने के लिए रणनीति बनाने में राज्य नेतृत्व की मदद करेंगे। पर्यवेक्षक पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की आंख और कान के रूप में भी कार्य करेंगे।

महाराष्ट्र में, महा विकास अघाड़ी (एमवीए), जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं, ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया है कि उसके सभी विजेता एक ही छत के नीचे रहें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई अवैध शिकार का प्रयास न हो। करीबी मुकाबले की स्थिति में प्रतिद्वंद्वी महायुति। ऐसी ही चिंताएं झारखंड में भी हैं। दोनों ही राज्यों के नतीजे शनिवार को आएंगे। (Maharashtra and Jharkhand Assembly Election Results)

दोनों राज्यों में 30 हजार पोलिंग एजेंट्स

पार्टी के एक अहम सूत्र के मुताबिक, दोनों राज्यों के लिए पार्टी की ओर से लगभग 30 हजार पोलिंग एजेंट्स की नियुक्ति की गई है। इन लोगों की नियुक्ति चुनाव प्रक्रिया से लेकर काउंटिंग तक के लिए संभावित गड़बड़ियों की आशंका के मद्देनजर की गई है। इतना ही नहीं, हाल ही में इन सभी पोलिंग एजेंट्स को बाकायदा ट्रेनिंग देकर समझाया गया है कि इन्हें चुनाव से लेकर मतगणना के दिन क्या-क्या करना है, किन चीजों का ध्यान रखना है। कहां-कहां गड़बड़ी हो सकती है। (Maharashtra and Jharkhand Assembly Election Results)

Back to top button
error: Content is protected !!