
Congress on Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा कि जलगांव रेल हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सबका मन व्यथित है कि बार-बार देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे हादसे हो रहे हैं। हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन जब से अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बने हैं, उन्होंने कहा था कि वे रेलवे को बदलेंगे, कवच नाम की एक ऐसी तकनीक लाएंगे जिससे रेल दुर्घटनाएं नहीं होंगी, लेकिन रेल दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। रेल मंत्री सिर्फ राजनीतिक कामों में व्यस्त रहते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे रेलवे को बदलने के संकल्प में पिछड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र रेल हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, जानिए कैसे हुआ इतना भीषण हादसा
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। बालासोर हादसे के बाद से अब तक दर्जनों रेल हादसे हो चुके हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। मुझे अफसोस है कि पहले रेल मंत्री हादसों के बाद इस्तीफा दे देते थे लेकिन मौजूदा रेल मंत्री न तो कोई बयान जारी करते हैं, न ही इस्तीफा देते हैं और न ही कोई उनसे इस्तीफा मांगता है। उन्हें लाल बहादुर शास्त्री का कार्यकाल दिखाया जाना चाहिए कि कैसे उन्होंने एक हादसे पर इस्तीफा दिया था, तो शायद उनकी अंतरात्मा जाग जाए। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सत्ता में आई है, रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार कहती है कि वह योजना लाएगी, लेकिन क्या हुआ। हमारे समय में टिकट सस्ते थे, लेकिन आज टिकट महंगे हो गए हैं और लोगों की जान सस्ती हो गई है। ऐसा कब तक चलेगा? इस सरकार का रेलवे पर कोई नियंत्रण नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। (Congress on Train Accident)
घबराकर नीचे उतरे यात्री: डिप्टी CM पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार ने कहा कि रेलवे की घटना के बाद प्रशासन और अन्य बल सक्रिय हो गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। श्रावस्ती के उधल कुमार और विजय कुमार ट्रेन में थे। वे जनरल बोगी में यात्रा कर रहे थे और ऊपरी बर्थ पर बैठे थे। पेंट्री से एक चाय बेचने वाले ने बोगी में आग लगने की आवाज लगाई, दोनों ने यह सुना और घबरा गए। कुछ यात्री आग से खुद को बचाने के लिए चलती ट्रेन से बाहर कूद गए, लेकिन ट्रेन अच्छी गति से चल रही थी इसलिए उनमें से एक ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। उन्होंने कहा कि कई यात्री ट्रेन से उतर गए और रेलवे ट्रैक पार करने लगे। एक अन्य ट्रेन कर्नाटक एक्सप्रेस बहुत तेज गति से आई और रेलवे ट्रैक पार कर रहे यात्रियों को टक्कर मार दी। (Congress on Train Accident)
हादसे में अब तक 13 की मौत: डिप्टी CM
अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें से 10 की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य 3 की पहचान नहीं हो पाई है। कुल घायलों की संख्या 10 है, 8 पुरुष और 2 महिलाएं। यह घटना उधल कुमार और विजय कुमार द्वारा फैलाई गई अफवाह के कारण हुई, वे घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। रेलवे सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। हमने प्रशासन को सभी घायलों को सरकारी खर्च पर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। हमारे मंत्री और कलेक्टर घटना की जांच कर रहे हैं। जलगांव ट्रेन हादसा में अस्पताल में भर्ती एक घायल ने बताया कि जब सभी ने कहा कि आग लग गई है तो हम ट्रेन से उतर गए। हमने ट्रेन रोकी और दौड़ना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ से एक और ट्रेन आई और लोगों को टक्कर मारके चली गई। अस्पताल में भर्ती हकीम अंसारी ने बताया कि लोगों ने चिल्लाया कि आग लग गई है। इसके बाद सभी भागने लगे। चेन खींचने की वजह से पुष्क एक्सप्रेस रुक गई। कर्नाटक एक्सप्रेस के दूसरी पटरी पर आ जाने की वजह से लोग चपेट में आ गए। (Congress on Train Accident)