
Jalgaon Train Accident Update: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा में हुए रेल हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई घायल हुए हैं। दरअसल, पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इसके बाद किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी, जिसकी वजह से ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के मुताबिक हादसे वाली जगह पर शार्प टर्न था, जिसकी वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह है कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।
यह भी पढ़ें:- IND vs ENG T20: भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज, इंग्लिश टीम को 7 विकेट से हराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलगांव ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि जलगांव के पास एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से कुछ यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। (Jalgaon Train Accident Update)
मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। साथ ही घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी। मैं ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने स्थिति की पूरी जानकारी ली है, मैंने जिला अधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी से बात की है। घायलों का इलाज चल रहा है। हमारी प्राथमिकता घायलों का जल्द से जल्द इलाज कराना है। सरकार की ओर से सभी सहायता उन्हें दी जा रही है। (Jalgaon Train Accident Update)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार के आदेश दिए हैं। साथ ही यात्रियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने जलगांव रेल हादसे पर कहा कि अफवाह किसने फैलाई और किस तरह की अफवाह थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई की ओर जा रही थी। जलगांव से 40 किलोमीटर दूर यह घटना हुई। ऐसा कहा गया कि जनरल डिब्बे में आग लगी है, जिसके बाद चेन खींचने की वजह से कई लोग बाएं-दाएं कूद गए। बगल से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। (Jalgaon Train Accident Update)
कुछ यात्रियों ने अलार्म चेन खींची: रेलवे
दिल्ली रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों ने अलार्म चेन खींची और ट्रेन से उतर गए। दूसरी तरफ से बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। इसकी चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई। भुसावल से कई लोग ट्रेन में चढ़े थे और उनमें से एक ने अलार्म चेन खींची। इसके बाद वे ट्रेन से उतर गए और या तो गलत तरीके से पटरी पार करने की कोशिश करने लगे या फिर पटरियों पर खड़े हो गए। इस वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ गए। सेंट्रल रेलवे के CPRO डॉ स्वप्निल नीला ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस में एक चेन पुलिंग की घटना हुई थी। इस घटना के बाद कुछ यात्री गाड़ी से नीचे उतर कर खड़े थे उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। उस गाड़ी से कुछ यात्रियों को धक्का लगने की जानकारी हमारे सामने आई है। (Jalgaon Train Accident Update)
एक कोच में उठी थी चिंगारी: रेलवे अधिकारी
ट्रेन में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने घटना के बार में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लोग आग-आग चिल्लाते भागे और हादसे का शिकार हुए। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि ट्रेन अचानक रुकी तो बाहर निकले। कुछ लोग भागते हुए चिल्ला रहे थे कि आग लग गई, निकलो। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे उतरकर भागने लगे। इसी दौरान सामने से ट्रेन आई और लोगों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे के बाद वहां सिर्फ खून और लाशें पड़ी थी। दरअसल, कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर किसी कारणवश चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने ट्रेन की जंजीर खींची और उनमें से नीचे कूद गए। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। (Jalgaon Train Accident Update)
चाय बेचने वाले ने लगाई थी आवाज: पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार ने कहा कि रेलवे की घटना के बाद प्रशासन और अन्य बल सक्रिय हो गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। श्रावस्ती के उधल कुमार और विजय कुमार ट्रेन में थे। वे जनरल बोगी में यात्रा कर रहे थे और ऊपरी बर्थ पर बैठे थे। पेंट्री से एक चाय बेचने वाले ने बोगी में आग लगने की आवाज लगाई, दोनों ने यह सुना और घबरा गए। कुछ यात्री आग से खुद को बचाने के लिए चलती ट्रेन से बाहर कूद गए, लेकिन ट्रेन अच्छी गति से चल रही थी इसलिए उनमें से एक ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। उन्होंने कहा कि कई यात्री ट्रेन से उतर गए और रेलवे ट्रैक पार करने लगे। एक अन्य ट्रेन कर्नाटक एक्सप्रेस बहुत तेज गति से आई और रेलवे ट्रैक पार कर रहे यात्रियों को टक्कर मार दी। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें से 10 की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य 3 की पहचान नहीं हो पाई है। (Jalgaon Train Accident Update)
दो लोगों ने फैलाई अफवाह: डिप्टी CM
डिप्टी CM ने कहा कि कुल घायलों की संख्या 10 है, 8 पुरुष और 2 महिलाएं। यह घटना उधल कुमार और विजय कुमार द्वारा फैलाई गई अफवाह के कारण हुई, वे घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। रेलवे सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। हमने प्रशासन को सभी घायलों को सरकारी खर्च पर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। हमारे मंत्री और कलेक्टर घटना की जांच कर रहे हैं। जलगांव ट्रेन हादसा में अस्पताल में भर्ती एक घायल ने बताया कि जब सभी ने कहा कि आग लग गई है तो हम ट्रेन से उतर गए। हमने ट्रेन रोकी और दौड़ना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ से एक और ट्रेन आई और लोगों को टक्कर मारके चली गई। अस्पताल में भर्ती हकीम अंसारी ने बताया कि लोगों ने चिल्लाया कि आग लग गई है। इसके बाद सभी भागने लगे। चेन खींचने की वजह से पुष्क एक्सप्रेस रुक गई। कर्नाटक एक्सप्रेस के दूसरी पटरी पर आ जाने की वजह से लोग चपेट में आ गए। (Jalgaon Train Accident Update)