राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह में शामिल हुए बलौदाबाजार के कांग्रेसी

बलौदाबाजार। रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने मौन सत्याग्रह (Silent Satyagraha of Congress) में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में जिला के कांग्रेसजन भारी संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी के साथ एकजुटता में और उनकी निडर समझौताहीन लड़ाई का समर्थन किया।जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा अंग्रेज महात्मा गांधी से डरते थे, बीजेपी राहुल गांधी से डरते है।

यह भी पढ़ें:- प्रदेश सरकार पीडीएस मामले में कार्रवाई को सार्वजनिक करे : संदीप शर्मा

अंग्रेज फुट डालो और राज करो कि नीति अपनाकर देश को तोड़ा था,बीजेपी भी अंग्रेजों की तरह फुट डालो राज करो के नीति पर चल रही है।बीजेपी के लोग डरे हुए है सच का सामना नहीं कर सकते राहुल गांधी सच की बात करते है,ईमान की बात करते,नफ़रत की जगह मोहब्बत की बात करते है ।

अब तो लोक सभा से भी सदस्यता समाप्त हो गई है फिर भी ये डर रहे है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ने का काम किया उन्होंने सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ी ।कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक हर जगह राहुल गांधी के साथ लोग थे राहुल गांधी को भाजपाई कितना भी परेशान कर ले राहुल गांधी न झुकेंगे और न रुकेंगे। कांग्रेस के सिपाही भी सच की लड़ाई में,लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई में राहुल गांधी के साथ हैं। (Silent Satyagraha of Congress)

मौन सत्याग्रह में पूर्व विधायक जनकराम वर्मा,कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेशनीतिन त्रिवेदी,जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश यदु,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री द्वय सीमा वर्मा, सुमित्रा घृतलहरे, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री गोपी साहू ब्लाक अध्यक्ष विक्रम गिरी अमर मंडावी युधिष्ठिर नायक रामप्रसाद वर्मा पंकज चंद्रा भागवत साहू केके नायक भुनेश्वर वर्मा सुनील कुर्रे मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु,आलोक मिश्रा, ईश्वर सिंह ठाकुर, अरुण यदु,सेवादल जिलाध्यक्ष संतोष यादव,युवराज चंद्राकर, ईश्वर चंद्रवंशी, संदीप पांडे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित साहू मनीष चंद्राकर संतोष तिवारी गंभीर ठाकुर शुशील सबलानी दीपक साहू नीलू चंदन साहू रित्विक मिश्रा,विमल साहू, सतीश शर्मा अश्वनी वर्मा मनमोहन कुर्रे राजा तिवारी मनोज प्रजापति दीपक घृतलहरे,हेमंत दुबे,परमानंद साहू,मोहित चौधरी, उल्लेख साहू अमृत साहू चित्रंगत साहू देवेंद्र बंजारे शेरखान रामस्वरूप वर्मा इंद्र कुमार वर्मा पिंटू वर्मा शिवा साहू शिवम मिश्रा सौरभ वर्मा मनीष वर्मा तोमन चंद्राकर,प्रेमलता बंजारे,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। (Silent Satyagraha of Congress)

Related Articles

Back to top button