
CG Naxalite Attack : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों की IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए. वहीं 4 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है।
शहीद होने वाले STF के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे हैं। घायल जवानों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं। इन्हें जिला अस्पताल से हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया।
यह भी पढ़ें:- CM साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर हुई चर्चा
बीजापुर नक्सली हमले (CG Naxalite Attack ) में दो जवान शहीद होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में एसटीएफ के 2 जवानों के शहीद होने और 4 जवानों के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
मिली जानकारी के मुताबिक, CRPF, कोबरा, CAF, DRG और STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. बीती रात ऑपरेशन से लौटते वक्त तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (CG Naxalite Attack ) कर दिया. आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हुए हैं. वहीं पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।