छठ के बीच दुखद घटना, जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

Death By Drinking Liquor: बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच सीतामढ़ी में छठ के बीच जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी। शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई। 3 मौतें शुक्रवार को और 3 शनिवार को हुई हैं। ये मौतें 3 गांवों में हुई है। सभी आस-पास ही हैं। हालांकि एसपी मनोज तिवारी ने सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि 2 और लोगों के मौत की सूचना मिली है। फिलहाल जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- छठ महापर्व का तीसरा दिन, आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलाएं

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात 3 लोगों की मौत हुई थी, जिनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। बाकी तीन की मौत शनिवार सुबह हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि तीन लोगों की मौत हुई है। जहरीली शराब से मौत के बाद एसपी के साथ बाजपट्टी थाना, पुपरी एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस बल कैंप कर रहे हैं। गांव वालों ने बताया कि गुरुवार शाम सभी महुआईन में एक साथ शराब पीने गए थे। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। निजी अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा था। जहरीली शराब से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सोलमन टोला के रामबाबू रॉय, बिक्रम कुमार, नरहा कला के महेश रॉय, अवधेश राय की मौत हुई है। एक की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। (Death By Drinking Liquor)

आए दिन जहरीली शराब पीने से मौत

मृतक अवधेश राय के पिता नागेंद्र राय ने बताया कि गुरुवार को बेटे ने घर पर ही मछली बनाया था। पूछने पर कहा कि दोस्त को बेटा हुआ है, इसलिए ही पार्टी दे रहा है। वह बगल के महुआइन गांव से शराब की तीन बोतलें लेकर आए थे। मछली बनने के बाद दोनों वहीं बैठकर खाए, फिर चले गए। बाद में दूसरी जगह बैठकर कुछ लोग फिर से मछली खाए और शराब पीने लगे। फिर देर रात एक के बाद एक की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। अवधेश राय के पिता ने बताया कि उनके पुत्र की स्थिति शुक्रवार की सुबह धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। स्थानीय चिकित्सकों से सलाह लेने के बाद उसे उल्टी भी करवाया गया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं रही। बता दें कि बिहार में आए दिन जहरीली शराब पीने से मौत होने का मामला सामने आते रहता है। (Death By Drinking Liquor)

Related Articles

Back to top button