
Deputy CM Sao Interview: डिप्टी CM अरुण साव ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मेरे पास चार विभाग है और चारों महत्वपूर्ण है। एक विभाग जो लोगों को न्याय दिलाने में मदद करती है। दूसरा महत्वपूर्ण विभाग है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जो लोगों को पेय जल उपलब्ध कराने का कार्य करता है। लोक निर्माण विभाग आवागमन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए है। चौथा विभाग नगरीय निकाय है, जिसमें शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए है। हमारी सरकार बस्तर की खुशहाली और तरक्की के लिए एक बड़ी योजना बना कर आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें:- IAS पदोन्नत, नए चयनित, सेवानिवृत्त और नव निर्वाचित के सम्मान में आयोजित हुआ छत्तीसगढ़ प्रशासनिक संघ सम्मेलन
उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से विकास के रास्ते खुलते हैं, लोगों के जीवन में परिवर्तन आता है। बस्तर में आवागमन बढ़े, प्रमुख सड़कों के निर्माण हो इसके लिए भारत सरकार भी हमारी सहायता कर रही है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा हम किसी को लूटने नहीं देंगे। अटल विश्वास पत्र हमारा अटल संकल्प है, जिसे हम पूरा करेंगे। शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने का कार्य हम करेंगे। हमारी प्रतिबद्धता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप जल जीवन मिशन के कार्य को पूरा करेंगे। (Deputy CM Sao Interview)
कांग्रेस की राजनीति का तीन आधार
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि अगर कार्य में कहीं भी गड़बड़ी पाई जाएगी तो किसी को बक्शा नहीं जाएगा। विष्णु के सुशासन में अगर अधिकारियों की ओर से कोई भी अनियमितता और जनहित के विपरीत काम होगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की एक-एक जनहितकारी योजनाओं को अंतिम इकाई तक पहुंचाने हम कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस की राजनीति का तीन आधार है- भ्रम फैलाओ, भय दिखाओ और भ्रष्टाचार। ये तीन नीतियां कांग्रेस की है। (Deputy CM Sao Interview)
पार्टी करती है एक-एक कार्यकर्ता की चिंता: साव
डिप्टी CM साव ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है, कांग्रेस पहले स्वयं यह बताए कि उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 75 सालों में क्या किया ? जब उनकी सरकार देश और प्रदेश में थी। संगठन में कार्यकताओं को मंडल से लेकर प्रदेश तक कार्य करने का अवसर मिलेगा, जो प्रशासनिक व्यवस्थाएं है निगम, मंडलों की उसमें भी उन्हें जल्द ही सेवा देने का अवसर मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। एक-एक कार्यकर्ता की चिंता पार्टी करती है। (Deputy CM Sao Interview)
मैं एक छोटा कार्यकर्ता हूं: डिप्टी CM साव
साव ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं, बचपन से विचारधारा में पला बढ़ा और विद्यार्थी परिषद की राजनीति में काम किया, जो भी जिम्मेदारी मुझे मिलती है, मैं उसमें अपना शत प्रतिशत देकर पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करता हूं, यह मेरे स्वभाव में है। सुव्यवस्थित रूप से योजना बना कर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाया जाए तो देश का अग्रणी राज्य बन सकता है। दुनिया में अलग पहचान छत्तीसगढ़ की बन सकती है, और पूरी दुनिया को यह कहना पड़ सकता है कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया इतनी ताकत छत्तीसगढ़ में है। (Deputy CM Sao Interview)