उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में विराजमान महाकालेश्वर मंदिर में 6 दिसंबर से श्रद्धालु अब प्रवेश कर सकेंगे।मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इसे भी पढ़े:रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल ग्राम बोइरझिटी पहुंचकर डॉ. रामकुमार सिरमौर की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए
बैठक में आगामी 6 दिसम्बर से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में पूर्व में जिस तरह की प्रवेश व्यवस्था थी, उसी के अनुरूप प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।बैठक में श्री महाकाल मन्दिर विस्तार योजना अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण के लिये कुल 150.92 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन राज्य शासन से करने हेतु पत्र भेजा गया है। उज्जैन दर्शन बस सेवा पुन: शुरू करने का निर्णय लिया गया।