छत्तीसगढ़ : जनपद पंचायतों में 08 से 29 दिसम्बर तक लगाए जाएंगे आकलन एवं प्रमाणीकरण शिविर

धमतरी : दिव्यांगजनों के लिए संचालित विशिष्ट पहचान पत्र (यु.डी.आई.डी.) के क्रियान्वयन और छूटे हुए दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण के लिए आगामी 08 से 29 दिसम्बर तक आकलन और प्रमाणीकरण शिविर लगाया जाएगा।

जिले की चारां जनपद पंचायतों में आयोजित शिविर में 21 तरह के दिव्यांगजनों सहित दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को विशिष्ट पहचान पत्र बनाकर लाभान्वित किया जाएगा।

 इसे भी पढ़े:‘द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन’ का आयोजन, रेरा अध्यक्ष विवेक ढांड ने भी लगाई दौड़.. खुद को फिट रखने का दिया संदेश

उप संचालक, समाज कल्याण श्री एम.एल.पॉल से मिली जानकारी के मुताबिक आठ दिसम्बर को जनपद पंचायत धमतरी, 16 दिसम्बर को जनपद पंचायत कुरूद, 22 दिसम्बर को जनपद पंचायत नगरी और 29 दिसम्बर को जनपद पंचायत मगरलोड में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को दो फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

Back to top button