‘द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन’ का आयोजन, रेरा अध्यक्ष विवेक ढांड ने भी लगाई दौड़.. खुद को फिट रखने का दिया संदेश

छत्तीसगढ़ : खुद को फिट रखने का संदेश देने के लिए आज रायपुर के धावकों का सबसे बड़ा समुदाय लेट्स रन ने अपने हर साल होने वाली द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन का आयोजन किया। हर साल होने वाली यह मैराथन पिछले छः साल से हो रही हैं और हर नवम्बर – दिसंबर में इसका आयोजन किया जाता है।

इसे भी पढ़े:राजधानी रायपुर के एक शादी पार्टी में पहुंचे एक्टर सोनू सूद

हज़ारों की संख्या में इसमें छत्तीसगढ़ के धावक भाग लेते है, इस साल कोरोना के चलते इस आयोजन की संख्या साढ़े छह सौ धावकों तक ही सीमित रखा गया था। द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन मैराथन तीन कैटेगरी रखी गई थी जिसमें एक 21 किलोमीटर दूसरी 10 किलोमीटर और तीसरी 6 किलोमीटर दौड़ शामिल थी

मैराथन से पहले प्रतिभागियों को जुम्बा व वॉर्मअप कराया गया, जिसके बाद इस दौड़ की शुरुआत छत्तीसगढ़ रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड ने की। रेस में हिस्सा लेने के लिए धमतरी, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव से भी धावक पहुंचे थे।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मखाना प्रसंस्करण केन्द्र का किया वर्चुअल शुभारंभ

यह आयोजन छत्तीसगढ़ में कहीं भी होने वाली मैराथन का सबसे बड़ा आयोजन हैं जो की रायपुर शहर में दौड़ने वाले समुदाय के लिए हर हफ्ते में 3 दिन अलग – अलग किस्म की दौड़ का आयोजन करता हैं जो की किसी के लिए भी निशुल्क है।

Back to top button
error: Content is protected !!