NCRB की रिपोर्ट में बढ़ा अचानक होने वाली मौतों का आंकड़ा, सबसे अधिक हार्ट अटैक से मौत

Heart Attack: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में एक चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। देश में अचानक हुई मौतों की तादाद में 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां पर साल 2022 में 19,053 अचानक मौतें हुई, जिसमें 15,779 पुरुष और 3,271 महिलाएं हैं।

यह भी पढ़े :- महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस को भी CM बना सकती है बीजेपी, पर्यवेक्षक आ रहे राजधानी…

वहीं अचानक हुई मौतें में 23 हजार 993 मौतें अन्य कारण से हुई हैं, जो कि पिछले साल से 8 प्रतिशत ज्यादा हैं, जिसमें 19 हजार पुरुष और 4800 से ज्यादा महिलाएं हैं।

दिल का दौरा पड़ने से 32 हजार मौतें

रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 32 हजार 457 मौतें दिल का दौरा पड़ने से हुई है, जो कि साल 2021 में 28 हजार 413 से करीब 4 हजार और 13 फीसदी ज्यादा हैं. दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतों में 28,000 से ज्यादा पुरुष, 4 हजार महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. दिल के दौरे पड़ने से होने वाली मौतों साल 2020 में 28,579 थी, जोकि 2021 में कम होकर 28,413 हो गई, लेकिन 2022 में एक बार फिर बढ़कर 32,410 हो गई हैं.

Heart Attack से मौत के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे

देश में अचानक हुई मौतों की संख्या के साथ-साथ दिल का दौरान पड़ने के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. यहां पर साल 2022 में 12,591 लोगों की मौत इसके कारण हुई, जिसमें 10,699 पुरुष, 1890 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button