बलौदाबाजार : जिला अध्यक्ष साहू संघ बलौदाबाजार धनंजय साहू एवं जिला महामंत्री बुधराम साहू व जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ डायमंड साहू के अनुसंसा से जिला युवा प्रकोष्ठ का विस्तार कर निम्नांकित पदाधिकारियों को मनोनित कर संगठन की मजबूती हेतू संगठन के सदस्यों का चुनाव किया गया।
उसे भी पढ़े:धान खरीदी की तैयारियां हुई तेज, कलेक्टर ने की राईस मिलर्स के साथ बैठक
संयोजक डायमंड साहू, उपाध्यक्ष खिलेन्द्र साहू, देवेन्द्र साहू, नागेश्वर साहू, संजीव साहू, हरीओम साहू, चम्मन लाल साहू, रामबिशाल साहू, महामंत्री राजकुमार साहू, पुनेश्वर साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य क्रमशः उत्तम साहू, चंदन साहू, कोषाध्यक्ष मुकेश साहू, सहकोषाध्यक्ष अंकित साहू, संगठन सचिव भागवत साहू, शत्रोहन साहू, मुकेश साहू, ओमप्रकाश साहू, वेदप्रकाश साहू, बिरेन्द्र साहू, लीलाधर साहू, दुजराम साहू, गैन्दू साहू, सेवकराम साहू, आशाराम साहू, मनीष साहू,संयुक्त सचिव क्रमशः आशाराम साहू, मनीष साहू, नोहर साहू, डेनिश साहू, दिनदयाल साहू, राजेश साहू, पवन साहू, योगेश साहू, देवनारायण साहू, संतोष साहू, इरेन्द्र साहू, चन्द्रकुमार साहू, श्याम साहू, भागीरथी साहू, चोवाराम साहू, सांस्कृतिक सचिव संजय साहू, भैयाराम साहू, नोहर साहू, प्रचार प्रसाद मंत्री हेमलाल साहू, हरीश साहू, मीडिया प्रभारी भानूप्रताप साहू, योगेश साहू, जय साहू, हेमकुमार साहू, भागवत प्रसाद साहू, केशव साहू, राॅकी साहू बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़े:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती, 8 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य रूपचंद साहू, अतुल साहू, ललित साहू, शंकरलाल साहू, अशोक साहू, हरीश साहू, देवेन्द्र साहू, रोहित साहू, जनकराम साहू, दिलेश साहू, उमाशंकर साहू, दशरथ साहू, मोतीराम साहू, हरीश साहू, रज्जू साहू, ओमप्रकाश साहू, पारस साहू, संतोष साहू, रूपचंद साहू, आशाराम साहू, टिकेश्वर साहू, ओमप्रकाश साहू, लोकनाथ साहू, राजू साहू, भागवत साहू, पारस साहू, नंदू साहू, सुरेन्द्र साहू, दिनदयाल साहू, रामानंद साहू की नियुक्ति हुई हैं।