आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती, 8 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

बलौदाबाजार : महिला एवं बाल विकास परियोजना लवन के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 10 पदों पर भरती के लिए 8 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इनमें 2 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के और 8 पद आंगनबाड़ी सहायिका के शामिल हैं। केवल पंजीकृत डाक से बंद लिफाफे में आवेदन परियोजना कार्यालय में निर्धारित तिथि तक स्वीकार किये जाएंगे।

इसे भी पढ़े:15 वर्ष की उम्र में सांसारिक जीवन छोड़कर दीक्षा लेंगे संयम कुमार, कक्षा 9वीं के बाद छोड़ दी पढाई,नहीं लुभा सकी दुनिया की मोह माया

परियोजना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत लवन में सहायिका के तीन पदों के लिए भर्ती की जायेगी। इनमें वार्ड क्रमांक 7, वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 11 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद शामिल हैं। लवन ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र मुण्डा और डोटोपार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद और सहायिका के पांच पद- बिजराभांठा, तुरमा, धाराशिव, सिंघारी एवं बगबुड़ा शामिल किये गये हैं। समयावधि के बाद मिले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!