EVM पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बैलट पेपर पर लौटने से भी कई नुकसान हैं

Supreme Court order to EVM and VVPAT : देश की सबसे बड़ी अदालत में मंगलवार को चुनाव में EVM की जगह मतपत्रों के उपयोग को लेकर सुनवाई हुई.

यह भी पढ़े :- भूपेश क़ो पहले जनता, फिर कार्यकर्ताओं और अब परिवार ने भी नकारा : भाजपा

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘बैलट पेपर पर लौटने से भी कई नुकसान हैं’. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना ने EVM को हटाने की याचिका के पक्ष में अपनी बात रख रहे प्रशांत भूषण से पूछा कि अब आप क्या चाहते हैं? प्रशांत भूषण ने कहा कि पहला बैलेट पेपर पर वापस जाएं . (Supreme Court order to EVM and VVPAT)

दूसरा फिलहाल 100 फीसदी VVPAT मिलान हो. अदालत ने कहा कि देश में 98 करोड़ वोटर हैं. आप चाहते हैं कि 60 करोड़ वोटों की गिनती हो. प्रशांत भूषण ने कहा कि बैलेट से वोट देने का अधिकार दिया जा सकता है या वीवीपैट मे जो पर्ची है उसे मतदाताओं को दिया जाए.

प्रशांत भूषण ने वीवीपैट की पर्ची मतदाताओं को देने की मांग के साथ कहा कि मतदाता उसे एक बैलेट बॉक्स मे डाल दे. अभी जो वीवीपैट है उसका बॉक्स ट्रांसपेरेंट नहीं है.सिर्फ सात सेकेंड के लिए पर्ची वोटर को दिखाई देती है. (Supreme Court order to EVM and VVPAT)

Related Articles

Back to top button