कांकेर। पिछले कुछ दिनों से नक्सली क्षेत्रों में नक्सलियों की कायराना करतूत तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांकेर जिले से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़े :- भूपेश क़ो पहले जनता, फिर कार्यकर्ताओं और अब परिवार ने भी नकारा : भाजपा
मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर के छोटेबैठिया थाना के कलपर के जंगल में मुठभेड़ हो रही है जिसमे आठ से दस नक्सलियों के मारे जाने की खबर।
एसपी ने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगल क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुआ है। जहां हमारे 2 जवान घायल हुए हैं। नक्सलियों को भी नुकसान हुआ है। वहीं, मौके से एक AK-47 समेत इंसास रायफल भी बरामद किया गया।