
ED Raid At Bhupesh Baghel House : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार आज तड़के सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्यभर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकाने भी शामिल हैं। ईडी की यह छापेमारी आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।
यह भी पढ़े :- ED Raid At Bhupesh Baghel House : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की रेड, सुबह-सुबह आवास पर पहुंची टीम
ईडी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ी है। इस मामले में अब तक कई अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी हो चुकी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई प्रभावशाली लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
राज्य की राजनीति में हलचल
ईडी की इस तड़के हुई छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। रायपुर समेत कई जिलों में ईडी की टीमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं, जो घोटाले की परतें खोल सकते हैं।
भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया
सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.
अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.(ED Raid At Bhupesh Baghel House)
आगे क्या?
ईडी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस मामले में और भी बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि जांच एजेंसी आगे क्या खुलासे करती है और छत्तीसगढ़ की सियासत में इसका क्या असर पड़ता है। (ED Raid At Bhupesh Baghel House)