Fertilizers And Seeds: अधिकारी रखेंगे खाद और बीज के वितरण व्यवस्था पर कड़ी नजर,  कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिए निर्देश

Fertilizers And Seeds: कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने बेमेतरा के न्यू-सर्किट हाउस में कृषि, सहकारिता, बीज निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद-बीज के भंडारण और उठाव की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सहकारी सोसायटियों और निजी क्षेत्रों में खाद-बीज के भंडारण और वितरण के स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही अधिकारियों को इसकी गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद और बीज के लिए भटकना न पड़े, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-Maharashtra Political Crisis:महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी, SC ने कहा अपने खिलाफ प्रस्ताव में डिप्टी स्पीकर कैसे जज बने

बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों द्वारा स्वर्णा एवं महामाया धान बीज की डिमांड आ रही है। मंत्री ने बीज निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि खरीफ सीजन 2022 में जिले के सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 52,300 मीटरिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिसके विरूद्ध अब तक यूरिया 19,903 मीट्रिक टन, डीएपी 9876 मीट्रिक टन, पोटाश 2508 मीट्रिक टन, सुपरफास्फेट 3074 मीट्रिक टन और एनपीके 7 मिटरिक टन इस प्रकार कुल 35 हजार 368 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण समितियों में किया गया है। जिसके विरूद्ध कृषकों द्वारा अब तक यूरिया 16,462 मीट्रिक टन, डीएपी 8994 मीट्रिक टन, पोटाश 1759 मीट्रिक टन, सुपरफास्फेट 2549 मीट्रिक टन और एनपीके 1 मीट्रिक टन इस प्रकार कुल 29,765 मीट्रिक टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका है। (Fertilizers And Seeds)

बैठक में ये रहे उपस्थित

इसी प्रकार खरीफ सीजन 2022 के लिए जिले को 37,735 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है। जिले में अब तक धान 21,288.90 क्विंटल, कोदो 129.76 क्विंटल, अरहर 115.96 क्विंटल, सोयाबीन 495.90 क्विंटल एवं सन-ढेंचा 6.90 क्विंटल इस प्रकार कुल 22,037.42 क्विंटल बीज का भण्डारण हुआ है, जिसके विरूद्ध अब तक कृषकों द्वारा धान 17,774 क्विंटल, कोदो 7.53 क्विंटल, अरहर 51.48 क्विंटल, सोयाबीन 396.30 क्विंटल और सन-ढेंचा 6.90 क्विंटल इस प्रकार कुल 17,836.21 क्विंटल बीज का उठाव किया जा चुका है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत CEO लीना मंडावी और अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी समेत जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। (Fertilizers And Seeds)

Related Articles

Back to top button