Gariaband News: गरियाबंद के जंगल में मिला तेंदुए का शव, नर तेंदुए की संदिग्ध मौत…

Gariaband News: गरियाबंद वनमण्डल के परसुली परिक्षेत्र के एक तेंदुए की मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम के लिए परसुली परिक्षेत्र में सुरक्षित रखा गया है। घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार परसुली वन परिक्षेत्र के वन रक्षक चंद्रभान देखमुख वन की रक्षा के लिए सोहागपुर के कक्ष क्रमांक 371 ,372 में मंगलवार को गश्त कर रहे थे उसी दौरान एक दो से तीन वर्षीय नर तेन्दुआ को मृत अवस्था मे देखे और घटना की जानकारी परिक्षेत्र अधिकारी को दिए। (Gariaband News)

यह भी पढ़ें:- Post Matric Scholarship: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आधार नंबर होना अनिवार्य

घटना की जानकारी मिलते ही परिक्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुचे तब तक शाम हो जाने के चलते मृत तेंदुए को सुरक्षित परिक्षेत्र कार्यालय परसुली में ले जाकर रखा गया । वही मृत तेंदुए के शरीर का पूरा पूरा अंग सुरक्षित होने के चलते तेंदुए की मौत बिजली गिरने जैसे कारणों से होने की चौबीस घण्टे के भीतर होने की आशंका ब्यक्त की जा रही है। वन मृत तेन्दुआ की शरीर को परसुली परिक्षेत्र में लाकर रखा गया है जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाना है ,उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की जानकारी मिली। (Gariaband News)

Related Articles

Back to top button