Gold Latest Update: सोना चांदी के दामों में आई गिरावट, जानिए क्या है ताजा भाव

Gold Latest Update: वर्तमान में सोना-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज सोने-चांदी के दामों में फिर गिरावट दर्ज की गई है। आज सोना 183 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है। जबकि चांदी की कीमत में 109 रुपये प्रति किलो की मामूली गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल सोना और चांदी करीब 51000 रुपये और 61000 रुपये की दर से मिल रही है। साथ ही सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 5300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18600 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है।

यह भी पढ़ें:- IAS Sanjeev Khirwar: कुत्ता ले टहल सकें IAS अफसर इसलिए खाली कराया स्टेडियम 

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन के मुताबिक इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी आज सोना 183 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50989 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 120 रुपये प्रति दस (Gold Latest Update) ग्राम की दर से सस्ता होकर 51172 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी 109 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 61339 रुपये के स्तर पर खुली है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 263 रुपये सस्ता होकर 61448 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

5311 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा सोना

सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5311 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर (Gold Latest Update) से करीब 18641 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा अवसर है।

24 कैरेट सोने का ताजा भाव

आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 50989 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50785 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46706 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38242 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29829 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा (Gold Latest Update) रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www।ibja।co या ibjarates।com पर देख सकते हैं।

24 कैरेट सोने का इस्‍तेमाल

24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने (Gold Latest Update) नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट सोने का इस्‍तेमाल सिक्‍कों और बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेजमें उपयोग किया जाता है। 22 कैरेट सोने का अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं।

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में (Gold Latest Update) सोना बेचते हैं। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक IBJA देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का ताजा भाव लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का ताजा भाव या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं, लेकिन इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Related Articles

Back to top button