PM Kisan Yojana Update: शिमला से किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त जारी करेंगे PM, जानिए आपके खाते में कब तक आएगा पैसा

PM Kisan Yojana Update: PM किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बनाई गई योजना है, जिसके तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रु की आर्थिक मदद देती है। अब तक सरकार इस योजना की 10 किस्त जारी कर चुकी है। इसी बीच केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किश्त जारी करने जा रही है, जिसके संबंध में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जिलास्तर पर दो चरण में कार्यक्रम होगा। पहला चरण सुबह 10:15 बजे से 10:50 बजे तक रहेगा। वहीं दूसरे चरण में पीएम मोदी द्वारा विभिन्न हितग्राहियों के साथ संवाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को 31 मई तक मिल सकता है अगला किस्त, पात्र किसानों की जारी की गई सूची, इस तरह करें चेक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त 31 मई को आएगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संवाद कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करेंगे और उसी वक्त बटन दबाकर किसानों के खाते में धनराशि (PM Kisan Yojana Update) भेजेंगे। इसके साथ ही किसी गलती के कारण बीच में जिन लोगों की किस्त रुक गई थी और सुधार हो गया होगा, उनकी भी किस्त आ सकती है। 31 मई को जिला मुख्यालय पर समारोह का आयोजन कर वहां सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों और गणमान्यों के अलवा लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा।

लाभार्थियों को 11वीं किस्त भेजेंगे PM मोदी

शिमला में 500 से 1000 लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय आयोजन में 500 लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से संबंधित लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। प्रधानमंत्री योजनाओं को लेकर वर्चुअल (PM Kisan Yojana Update) चर्चा करेंगे। इसी दौरान वह लाभार्थियों को 11वीं किस्त भी भेजेंगे।

साल 2019 से हुई थी योजना की शुरुआत

इस बीच आपको ये जानना जरूरी है कि आप भी इसके लिए पात्र है भी या नहीं। बता दें कि अगर योजना में आपका नाम है तभी बस आपको पैसे भेजे जाएंगे। अगर किसी भी किसान ने अपने पीएम किसान खाते की e-KYC नहीं कराई, तो उसके खाते में 11वीं किस्त की राशि नहीं जारी की जाएगी। राशि 3 किस्तों में मिलती है। हर चार महीने के बाद किसानों के खाते में 2 हजार रु आते हैं। इस योजना (PM Kisan Yojana Update) की शुरुआत साल 2019 में हुई थी।

हितग्राही इस तरह देखें सूची में अपना नाम

आमतौर पर हर साल पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है। पिछले साल सरकार ने 15 मई 2021 को धनराशि जारी की थी। किसान PM किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम कुछ चरणों का पालन करके पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद आपको होमपेज के बाईं ओर फार्मर्स कॉर्नर का चयन करना होगा।
  • फिर किसान कॉर्नर के अंदर लाभार्थियों की सूची का चयन करें।
  • इस चरण में आपको ड्रॉप-डाउन सूची से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
  • इसके बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • इन चरणों के बाद आप देखेंगे कि लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम जांच सकते हैं।

11वीं किस्त के लिए e-KYC जरूरी

PM किसान योजना की 11वीं किस्त के लिए सरकार ने e-KYC की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है। अगर किसी किसान की e-KYC नहीं हुई है तो उसे 11वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं कई किसान ऐसे है, जो फर्जी दस्तावेज बनाकर योजना का लाभ ले रहे हैं, जिन पर कार्रवाई की बात की जा रही है। सभी लाभार्थियों को अपना e-KYC पूरा करना होगा। e-KYC पूरा करने की अंतिम तारीख 31 मई है। सभी किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है, ताकि योजना के तहत धोखाधड़ी और घोटालों की संख्या को रोका जा सके।

इस तरह कराएं अपना e-KYC

किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना e-KYC करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान सीएससी केंद्र पर जाकर भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं। अब होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी स्थिति विकल्प पर टैप करें। अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे किसानों को नहीं मिलेगा फायदा

देश के कई किसानों को PM किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana Update) का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर कोई किसान किसी संवैधानिक पद पर है या केंद्र या राज्य सरकारों या PSU के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में काम करता है तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा। PM किसान योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है। अगर दूसरा सदस्य आर्थिक लाभ लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और पैसा भी वापस लिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button