Biranpur CBI investigation: एक्शन में आई सीबीआई, बिरनपुर हिंसा में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Biranpur CBI investigation : बेमेतरा जिले में भुनेश्वर साहू की हत्या से संबंधित मामले की जांच सी.बी.आई. करेगी, बिरनपुर हत्याकांड मामले में सीबीआई ने FIR दर्ज किया है. इस हत्याकांड में शामिल सभी 12 आरोपियों के नाम पर भी FIR दर्ज की गई है. बता दें, वर्तमान सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.

यह भी पढ़े :- पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी फिर चोटिल, हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिरीं

बता दें कि 8 अप्रैल 2023 को बेमेतेरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा में भाजपा विधायक विधायक ईश्‍वर साहू के बेटे भुवनेश्वर साहू की हत्या हो गई थी। इसके तीन दिन बाद 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव के ही पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी। इस मामले में सीबीआई ने जिन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है उनके नाम निम्न है। (Biranpur CBI investigation)

1. नवाब खान पुत्र सैहतर खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
2. जलील खान पुत्र मकसुम खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
3. बसीर खान पुत्र बहाल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
4. मुख्तार मो. रशीद पुत्र मो. निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
5. सफीक मोहम्मद. पीला पुत्र मो. निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
6. अब्दुल खान पुत्र अकबर खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
7. अकबर खान पुत्र रमजान खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
8. मो. जनाब पुत्र निज़ामुद्दीन खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
9. अयूब खान पुत्र सरदार खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
10. निज़ामुद्दीन पुत्र करमुद्दीन निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़
11. रशीद खान पुत्र बहाल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़

12. कल्लू खान पुत्र जमाल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़

बिरनपुर घटना की CBI जांच को लेकर विजय शर्मा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि घटना क्या हुई और इसकी क्या वजह है, इसकी जांच होगी घटना कैसे आगे बढ़ी, इसकी भी जांच की जाएगी . प्रदेश में ऐसी घटनाएं दुबारा होनी नहीं चाहिए. CBI इस मामले में पूरी तरीके से जांच करेगी. (Biranpur CBI investigation)

Related Articles

Back to top button