छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रियों को आवास आवंटित, पढ़ें पूरी खबर

Housing Allotted To Ministers: छत्तीसगढ़ शासन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और कैबिनेट मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित कर दिया गया है। आवास आवंटन का आदेश मंत्रालय महानदी भवन से गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को शंकर नगर रायपुर सिविल लाइन स्थित ए-1 आवास आवंटित किया गया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ई-1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाइन रायपुर में आवास आवंटित किया गया है। इसी तरह उपमुख्यमंत्री अरुण साव को डी-8 सिविल लाइन रायपुर और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को सी-3 सिविल लाइन रायपुर का आवास आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें:- जनता को आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत नहीं होनी चाहिए : मुख्यमंत्री साय

कैबिनेट मंत्रियों में शिक्षा और पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बी-5/1 पुराना कमिश्नर बंगला शंकर नगर, आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम को सी-5 सिविल लाइन शंकर नगर, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को बी-5/5 (धरोहर) जेल रोड पुराना वन संरक्षक बंगला वन कॉलोनी, वन मंत्री केदार कश्यप को सी-3 और सी-4 फॉरेस्ट कॉलोनी राजा तालाब, श्रम मंत्री  लखनलाल देवांगन को सी-4 शंकर नगर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सी-2 शंकर नगर, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी को डी-5/9 शंकर नगर, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को डी-7 एवं डी-8 शंकर नगर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा को डी-5/10 शंकर नगर रायपुर में आवास आवंटित किया गया है। (Housing Allotted To Ministers)

पूर्व CM भूपेश बघेल को यहां मिला आवास

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ई-1 सिविल लाइन छत्तीसगढ़ क्लब के पास और जगदलपुर विधायक किरण देव को बी-5/12 सिविल लाइन रायपुर का आवास आवंटित किया गया है। रमन सिंह को आवंटित बंगले में पहले डॉ चरणदास महंत रहते थे। डिप्टी CM अरुण साव को आवंटित बंगले में टीएस सिंहदेव, डिप्टी CM विजय शर्मा को आवंटित बंगले में पहले ताम्रध्वज साहू रहते थे। इसी तरह लखनलाल देवांगन को आवंटित आवास में पहले रवींद्र चौबे, ओपी चौधरी को आवंटित आवास में जयसिंह अग्रवाल, लक्ष्मी राजवाड़े को आवंटित आवास में प्रेमसाय सिंह टेकाम, टंकराम वर्मा को आवंटित आवास में मोहम्मद अकबर, डॉ. चरण दास महंत को आवंटित आवास में अमरजीत भगत और भूपेश बघेल को को आवंटित आवास में पहले डॉ. रमन सिंह रहते थे। (Housing Allotted To Ministers)

Related Articles

Back to top button