Skip to content
Anmol News24

Anmol News24

  • सभी खबर पढ़ें
  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें
Whatsapp Update

अगर बैन या डिलीट हो जाता है आपका व्हाट्सएप अकाउंट! जानिए किन बातों का रखें ध्यान?

October 11, 2021October 10, 2021 by Anmol News24
Whatsaap Strip

न्यूज डेस्क : WhatsApp एक बेहतरीन कम्युनिकेशन टूल है। हालांकि इसका गलत इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं। इन शरारती तत्वों को रोकने के लिए उनके WhatsApp अकाउंट को बैन या डिलीट किया जा सकता है।

वास्तव में, आपके व्हाट्सएप अकाउंट को भी बैन या हटाया जा सकता है अगर आप जाने-अनजाने में नियम तोड़ते हैं। अपने WhatsApp अकाउंट को बैन होने से बचाने के लिए आपको क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। WhatsApp अपने यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, और इसने उन लाखों यूजर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है जिन्होंने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन किया है।

WhatsApp ने भारत में बैन किए 20 लाख अकाउंट

हाल ही में बड़ी संख्या में बैन किए गए WhatsApp अकाउंट की घोषणा की गई है। WhatsApp ने कहा कि उसने अकेले अगस्त में 20,70,000 भारतीय अकाउंट पर बैन लगाया था, वहीं कंपनी ने पहले 16 जून से 31 जुलाई के बीच की अवधि में 30,27,000 यूजर्स अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

इस बीच, अपनी पहली अनुपालन (WhatsApp Compliance Report) रिपोर्ट में, जिसमें 15 मई से 15 जून के बीच का समय शामिल था, भारत में 20 लाख अकाउंट पर बैन लगाया था। अगर आप अपने WhatsApp अकाउंट को प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित होने से बचाना चाहते हैं, तो यहां आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

थर्ड पार्टी WhatsApp ऐप्स का न करें इस्तेमाल

WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप और इसके साथ ही ऐप के कई थर्ड-पार्टी ऐप जैसे GB व्हाट्सएप, WhatsApp Plus, WhatsApp Mod और लोकप्रिय चैट ऐप के दूसरे मॉडिफाइड वर्जन आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं। वे आपकी ऑनलाइन स्टेट्स को छिपाने की क्षमता या बिना Read Receipt भेजे आपके मैसेज की जांच करने जैसी सर्विस ऑफर करते हैं| लेकिन ये ऐप अनिवार्य रूप से कंपनी की टर्म्स ऑफ़ सर्विस के खिलाफ हैं और आपके अकाउंट को किसी भी समय बैन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : फोन से आपकी जेब को हैक कर रहे हैकर, सावधानी ही बचाव का एकमात्र उपाय

यूजर्स को अनचाहे मैसेज भेजकर न करें स्पैम

किसी अज्ञात नंबर से अनचाहे मैसेज रिसीव करने के बाद एक यूजर्स जो पहली चीज कर सकता है, वह है इसे स्पैम के रूप में रिपोर्ट करना और सेंडर को ब्लॉक करना। अगर आप यूजर्स की सहमति के बिना प्राइवेट चैट या ब्रॉडकास्ट के माध्यम से प्रमोशनल मैसेज भेजने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह कंपनी आपके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर सकती है। दूसरे यूजर्स की सहमति के बिना ग्रूप बनाने या स्वचालित क्रियाओं का इस्तेमाल करने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

क्या होगा अगर आपका WhatsApp अकाउंट सस्पेंड या बैन हो जाए?

अगर आपका WhatsApp अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है तो इसे कुछ समय बाद बहाल कर दिया जाएगा, लेकिन एक और उल्लंघन के कारण परमानेंट बैन लग सकता है।

सेवा कथित तौर पर एक ऐसी सुविधा पर काम कर रही है जो यूजर्स को ऐप में अपने प्रतिबंध को “अपील” करने की अनुमति देगी, लेकिन यूजर्स WhatsApp सपोर्ट को भी लिख सकते हैं अगर उन्हें लगता है कि प्रतिबंध अनुचित था। WhatsApp तब प्रतिबंध की समीक्षा करेगा और तय करेगा कि किसी यूजर्स के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए या भविष्य में प्रतिबंधित रहना चाहिए।

Share this:

  • WhatsApp
  • Twitter
  • Facebook
Categories Featured, अनमोल न्यूज़ 24, देश दुनिया Tags anmol News 24, Anmol News24 latest news, hindi national news, hindi samachar, latest hindi news, latest news, Latest News Update, national hindi news, problems in whatsApp, whatsApp account problems, whatsApp detailing, whatsApp hacking, whatsApp information news, अनमोल न्यूज 24 खबर, राष्ट्रीय हिंदी समाचार, व्हाट्सएप का ब्यौरा, व्हाट्सएप में समस्याएं, हिंदी संवाद
फोन से आपकी जेब को हैक कर रहे हैकर, सावधानी ही बचाव का एकमात्र उपाय
राजधानी में ठगी के बढ़ते मामले! अब तक 45 लोग हो चुके हैं शतिरों के शिकार

Recent Posts

  • पीपला फाउंडेशन ने किया आरंग के स्थान पर मोरध्वज नगरी आरंग लिखने की अपील
  • खाद्य और औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारदा मेडिकल स्टोर से 2 करोड़ की नकली दवाइयां जब्त
  • भारतीय टीम में हुई रवींद्र जडेजा की वापसी, 9 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट में लेंगे हिस्सा
  • अब बिना डर के फसलों की देख-रेख कर सकेंगे किसान, CM ने उपलब्ध करावाएं 33 सोलर हाईमास्ट लाइट
  • नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में ढिलाई बरतने पर एक्शन, अतिरिक्त तहसीलदार को नोटिस
© 2023 Anmol News24 • Built with GeneratePress