राजिम क्षेत्र के हर गांव में राजिम भक्तिन माता चौक निर्माण की मांग

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh) के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि राजिम भक्तिन माता सिर्फ साहू समाज नहीं बल्कि सर्व समाज की आराध्य देवी है धर्म नगरी राजिम का इतिहास राजिम भक्तिन माता की भक्ति गाथा से जुड़ी हुई है। राजिम भक्तिन माता का नाम छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश-विदेश तक प्रचारित है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में AI आधारित हाईटेक एप से रखी जा रही हाथियों के मूवमेंट पर नजर

राजिम भक्तिन माता की त्याग तपस्या एवं भक्ति इतिहास में अमर है। धर्म नगरी राजिम में राजिम भक्तिन माता विराजित है। राजिम क्षेत्र से 50 -50 किलोमीटर दूर दूर तक साहू समाज कि बाहुलता है, धर्म नगरी राजिम में राजिम भक्तिन माता की भव्य चौक निर्माण का आगाज धर्म नगरी राजिम से हो चुका है। इसी के अनुरूप राजिम क्षेत्र के प्रत्येक गांव में राजिम भक्तिन माता चौक बनाने की मांग साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन से मांग करने की बात कही जा रही हैं। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh) के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, रतिराम साहू ने इस दिशा में जल्द ही पत्र प्रेषित कर राजिम क्षेत्र के हर गाँव में राजिम भक्तिन माता के नाम से चौक चौराहा निर्माण की मांग की जायेगी।

प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh) के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मालक राम साहू, महामंत्री दयाराम साहू, समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, रतिराम साहू, डॉ महेंद्र साहू, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू, देवनाथ साहू, धरमदास साहू, देवनाथ साहू, कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र साहू, ईश्वरी साहू, भेखराम साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, डॉ राधेश्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, डॉ दिलीप साहू, महासचिव श्याम साहू, डॉ लीलाराम साहू, पत्रकार लोकनाथ साहू, मिजून साहू, सोहन साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, संगठन मंत्री मिश्रीलाल साहू, डॉ ओंकार साहू, संयुक्त सचिव गोपाल साहू खोमन साहू टीकम साहू राजू साहू सहसचिव ठाकुर राम साहू, तरुण साहू, अंकेक्षक उमेन्द्र साहू, वरिष्ठ समाजसेवी बाला राम साहू, बोधन साहू, कुंज बिहारी साहू, मेघनाथ साहू, प्रेम लाल साहू, परदेसी राम साहू, रमेश साहू, नयापारा भवानी शंकर साहू, मनीराम साहू सहित साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के पदाधिकारी जिला तहसील परीक्षेत्र के पदाधिकारियों के द्वारा ने मांग की जा रही है। लाला साहू ने चर्चा में बताया कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से समाजिक प्रतिनिधिमंडल समय लेकर जल्द मुलाकात उनके समक्ष मांग रखेंगे।

Related Articles

Back to top button