Trending

Indian Army Recruitment : भारतीय सेना में निकली तकनीकी पदों भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Indian Army Recruitment : भारतीय सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय सेना में एसएससी तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Indian Army Recruitment) जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए 8 मार्च, 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती के जरिए 59वें कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) के तहत पुरुषों के लिए और 30वें कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत महिलाओं के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं। भारतीय सेना एसएससी कोर्स अक्टूबर 2022 के महीने में शुरू होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 08 मार्च, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 06 अप्रैल, 2022

रिक्ति विवरण-

  • एसएससी (टेक) -59 वें पुरुष – की घोषणा की जाएगी
  • SSCW (टेक) -30वीं महिला – की घोषणा की जाएगी

इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वे सभी सेमेस्टर / वर्षों की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-Raipur Airport Restaurant : एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर रेस्टोरेंट के लिए जारी किया गया टेंडर

चयन मानदंड

  • आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग
  • एसएसबी साक्षात्कार (चरण I और II)
  • चिकित्सा परीक्षण

आवेदन कैसे करें-

  • सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘पंजीकरण लिंक’ पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट-आउट लें।

Related Articles

Back to top button