जॉर्जिया के रेस्टोरेंट में 11 भारतीयों की मौत, दम घुटने की वजह से गई सभी की जान

Indians Died in Georgia: जॉर्जिया के गुडौरी के एक रेस्टोरेंट में एक साथ 12 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है, जिसमें से 11 मृतक भारतीय और एक शख्स जॉर्जिया का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक सभी रेस्टोरेंट के दूसरे फ्लोर के एक कमरे में एक साथ सो रहे थे, तभी कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव से उनका दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले है। वहीं जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में स्थित भारतीय दूतावास घटना को लेकर दुख जताया है। 

यह भी पढ़ें:- बस और डंपर के बीच टक्कर में 6 लोगों की मौत, यमुना एक्सप्रेस पर गई 4 की जान

भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया कि जॉर्जिया में 11 भारतीय नागरिकों के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर दुखी है और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। दूतावास पार्थिव शरीर को जल्द भारत वापस लाने की सुविधा के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम शोक संतप्त परिवारों के भी संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। कर्मचारियों के बिस्तर के पास से एक जनरेटर बरामद हुआ। शायद बिजली कट जाने के बाद इसे चालू किया गया था, जिससे गैस रिलीज हुई। (Indians Died in Georgia)

मृतकों में से एक पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना का रहने वाला 26 साल का समीर कुमार है, जो करीब 6 महीने पहले जॉर्जिया गया था। समीर राजधानी के इंडियन-अरबी रेस्टोरेंट में नौकरी कर रहा था। मृतक के भाई गुरदीप कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर को समीर का बर्थ डे था। एक दिन पहले रात को मां संतोष कुमारी से फोन पर बात करने के बाद वो सोने चला गया। इसके बाद परिवार वालों ने बहुत फोन किए, लेकिन समीर का कोई रिप्लाई नहीं आया। उसके दोस्तों को भी फोन किए गए, लेकिन उनका भी रिप्लाई नहीं आया। उन्होंने इंटरनेट से रेस्टोरेंट का नंबर निकाल और संपर्क किया, तब मैनेजर ने उसकी मौत की सूचना दी। परिजनों ने केंद्र और पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है। (Indians Died in Georgia)

बता दें कि जॉर्जिया के गुडौरी में रात के समय में तापमान माइनस 15 डिग्री तक चला जाता है, जहां बिना हीटर के रात गुजारना जानलेवा हो सकता है। इसी वजह से गुडौरी में रहने वाले लोग कमरे में गर्मी की व्यवस्था करते हैं। गुडौरी रूसी सीमा के काकेशस पर्वतमाला के पास है, जो देश का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा स्की रिसॉर्ट है, जहां ज्यादातर यूरोपीय पर्यटक आते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 3 लाख से ज्यादा लोग स्कीइंग के लिए पहुंचे थे। गुडौरी रिसॉर्ट 7,200 फीट की ऊंचाई पर है, जहां 56 किलोमीटर तक स्कीइंग की जा सकती है। वहीं 10,750 फीट की चोटी से स्कीइंग शुरू की जा सकती है। (Indians Died in Georgia)

Back to top button
error: Content is protected !!