भिलाई: छत्तीसगढ़ का भिलाई स्टील प्लांट देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ साथ देश की सुरक्षा में सेना के लिए बनाए जाने वाले हथियारों और विमान के अलावा नौसेना के लिए बनाए जाने वाले वारशिप के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इसे भी पढ़े:जल्द बढ़ने वाले हैं बिस्कुट के दाम , मौजूदा भाव में 10-20 फीसदी की आ सकती है तेजी
ये बीएसपी के लिए गौरव की बात है कि भारतीय नौसेना के बेड़े में रविवार को शामिल किए गए स्वदेश में विकसित मिसाइल विध्वंसक आधुनिक निगरानी रडार के साथ अत्याधुनिक हथियारों एवं सेंसरों से लैस आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) के लिए विशेष वारशिप ग्रेड के इस्पात डीएमआर-249 ए की आपूर्ति भिलाई स्टील प्लांट से हुई है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) अब तक 30,000 टन से अधिक विशेष ग्रेड की प्लेटों की सप्लाई नौसेना को कर चुका है।