पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मुकेश सहनी के पिता की हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को किया गिरफ्तार

Jeetan Sahni Murder Case: बिहार पुलिस ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। साथ ही मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जीतन सहनी की हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर की गई थी। मुख्य आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में गठित SIT, कुशल अधिकारियों के नेतृत्व में गठित विशेष सुरक्षा दल (STF), वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए FSL टीम और जिला पुलिस दरभंगा के संयुक्त प्रयास से घटना का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें:- लाल आतंक पर कड़ा प्रहार जारी, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

बिहार पुलिस का कहना है कि काजिम अंसारी ने जीतन सहनी से 2022 में 1 लाख और 2023 में 50 हजार रुपए ब्याज पर लिया था। इसी पैसे को लेकर जीतन सहनी की हत्या हुई है। दरअसल, आरोपी अंसारी कपड़े की दुकान चलाता था, जिसका दुकान पैसे के अभाव में बंद हो गया था, जो फिलहाल बेरोजगार था। उसने जीतन सहनी से डेढ़ लाख रुपए 4% मासिक ब्याज पर लिया और अपनी जमीन को गिरवी रख दिया था, जिसे चुकाने में आरोपी असमर्थ था। 12 जुलाई को काजिम अंसारी अपने साथी मोहम्मद सितारे उर्फ छेदी के साथ जीतन सहनी के पास गया। (Jeetan Sahni Murder Case)

आरोपी काजिम ने ब्याज की रकम कम करने, उधार का हिसाब और जमीन वापस करने की मांग की। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसकी पुष्टि मोहम्मद सितारे और मृतक के भतीजे प्रमोद सहनी ने भी की है। इसके बाद अंसारी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जीतन से अपने लोन के कागजात छीनने की योजना बनाई। इसके लिए वारदात की रात काजिम ने सहनी के घर के सामने वाली गली में रेकी की, जो पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रात को करीब डेढ़ बजे अपने साथियों के साथ सहनी के घर में पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया। (Jeetan Sahni Murder Case)

चाकू से ताबड़तोड़ किए वार

पुलिस का कहना है कि दरवाजा अंदर से लॉक नहीं था, जहां आरोपियों ने जीतन सहनी को जगा कर डराया धमकाया और अपनी जमीन समेत लोन के कागजात वापस करने की मांग की, लेकिन जीतन सहनी ने गाली देना शुरू कर दिया। इससे नाराज काजिम ने गुस्से में आकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान बाकी के लोगों ने मृतक के हाथ और पैर को पकड़ के रखा था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने कागजात वाली अलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की, ताकि अपने कागजात वापस ले जा सके, लेकिन उन्हें चाबी नहीं मिली। (Jeetan Sahni Murder Case)

15 जुलाई को क्षत-विक्षत हालत में मिला था शव

चाबी नहीं मिलने पर आरोपियों ने लकड़ी की अलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया, ताकि सभी कागज गलकर नष्ट हो जाएं। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वारदात के समय काजिम अंसारी के कपड़े को जब्त कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपने कपड़े को धो दिया था। फिर भी FSL की टीम को ब्लड के निशान मिले हैं। काजिम के नाखून से भी FSL की जांच में ब्लड के अवशेष मिले हैं। काजिम अंसारी के बाकी साथियों की तलाश जारी है। बता दें कि 15 जुलाई की देर रात जीतन सहनी का शव दरभंगा जिले के सुपौल बाजार में स्थित उनके घर में क्षत-विक्षत हालत में मिला था। (Jeetan Sahni Murder Case)

Back to top button
error: Content is protected !!