रायपुर के एक ज्वेलर्स की दुकान से 1 करोड़ का जेवर पार, नौकर पर शक, जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित नहाटा मार्केट के नगीना नुपुर ज्वेलर्स शॉप में चोरी का सनसनी खेज मामला सामने आया है। नगीना नुपुर नाम की ज्वेलर्स शॉप से लगभग 1 करोड़ 4 लाख रुपए की जेवर पार होने की खबर आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
प्राथमिक जांच में नौकर प्रकाश पर ही चोरी करने की आशंका है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस जानकारी के अनुसार सराफा कारोबारी नरेंद्र दुग्गड़ रात करीब 10.30 बजे को दुकान का शटर बंद कर घर चला गया था। दुकान के शटर तोड़ने या सेंधमारी नहीं की गई है। जिसके चलते चोरी के आरोप सीधे-सीधे नौकर प्रकाश पर लग रहे हैं।
चोरी की गई राशि व ज्वैलरी का अभी तक सही आकलन नहीं हो पाया है। चोरी गई राशि या ज्वैलरी की मात्रा घट-बढ़ सकती है। घटना के बाद से सराफा कारोबारी नरेंद्र दुग्गड़ सदमे में हैं। पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही सही जानकारी बाहर निकल पाएगी।