JIO ने खत्म किया बार-बार रिचार्ज का झंझट, इतने रुपए में मिलेगा साल भर वैलिडिटी के साथ रोजाना 3GB डेटा

नई दिल्ली : देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है। इन सब के बीच जियो कहा पीछे रहने वाली है।आज हम आपको जियो के एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे है।
इसे भी पढ़े:KBC13: सोनू निगम ने 4 साल की उम्र में गाया था ये गाना, शान संग बिग बी को दिया सरप्राइज और साथ खेली अंताक्षरी
इस प्लान को चुनने पर आपको बार-बार रिचार्ज करवाने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। एक बार रिचार्ज करवाने के बाद एक साल तक रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा। हम बात कर रहे है जियो के 3499 रुपये वाले प्लान के बारे में।इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है।
यह प्लान फूल वैलिडीटी अवधि के लिए डेली 3GB डेटा के साथ कुल 1095GB हाई स्पीड डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा, आपको प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में फ्री मिलता है।