प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा – फिर मुर्दे क्यों नहीं चल सकते

Ramlala Pran Pratishtha :  समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को जिले में पहुंचे. उन्होंने पार्टी की ओर से आयोजित कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान एक बार फिर से सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया. 

यह भी पढ़े :- Hrithik-Deepika की ‘फाइटर’ को लगा झटका, इन देशों में फिल्म हुई बैन, भड़क उठे फैंस

कहा कि अयोध्‍या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हुआ; वो बीजेपी का निजी कार्यक्रम था. इसके कारण अन्‍य राजनैतिक पार्टियों ने दूरी बनायी, अब तो कोई भी अयोध्या जा सकता है. जो भगवान के रुप में स्थापित हैं, उसके अंदर प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हम कौन हैं.

कल का कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बीजेपी का राजनैतिक ड्रामा था. ये सब बातें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. इतना ही नहीं उन्‍होंने प्राण प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठा दिए. (Ramlala Pran Pratishtha)

सपा की ओर से लंका मैदान मे कार्यक्रम आयोजित किया गया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपने परिवार में मरने वालों की लाशों में प्राण प्रतिष्ठा कर दो, वो अमर हो जाएंगे. यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाए, तो कोई जीवित क्यों नहीं हो सकता. जो खुद भगवान हैं, सबका कल्याण करते हैं. हम इंसान की क्या हैसियत उनकी प्राण प्रतिष्ठा कर सके. ये सब ढोंग और आडम्बर है. इसका मतलब है हम भगवान के अस्तित्व को नकार रहे हैं. भगवान राम हजारों वर्ष से पूजे जा रहे हैं, उनके करोड़ों भक्त हैं.

इससे पहले स्‍वामी प्रसाद ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान कारसेवकों पर तत्कालीन यूपी सरकार द्वारा गोलियां चलवाने का बचाव करते हुए उन कारसेवकों को अराजक तत्व करार दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि तत्कालीन सरकार ने अमन चैन कायम रखने के लिए अराजक तत्वों पर उस समय गोलियां चलवाई थी. सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया था. मौर्य ने इसके साथ ही बीजेपी पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि शिक्षा का निजीकरण हो रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई अपनी पूरी चरम सीमा पर है, लेकिन सरकार राम मंदिर के जरिये लोगों का असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है. (Ramlala Pran Pratishtha)

Related Articles

Back to top button