3 जुलाई तक जेल में ही रहेंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, न्यायिक हिरासत बढ़ी

Kejriwal in Judicial Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोर्ट ने शराब नीति केस में गिरफ्तार केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है। ऐसे में CM केजरीवाल 3 जुलाई तक तिहाड़ जेल में ही बंद रहेंगे। अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने ED की तरफ से न्यायिक हिरासत बढ़ाने का विरोध किया। साथ ही कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के पास ऐसा कोई तर्क नहीं है, जिसके आधार पर कस्टडी बढ़ाई जा सके।

यह भी पढ़ें:- मोदी कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, 14 फसलों की बढ़ाई गई MSP

बता दें कि CM केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। प्रचार के बाद केजरीवाल ने 21 दिन बाद 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ में सरेंडर किया था। सरेंडर करने के बाद ही CM केजरीवाल को 5 जून तक की ED की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था। इसके बाद कस्टडी 19 जून तक बढ़ाई गई, जिसे फिर बढ़ाते हुए 3 जुलाई कर दी गई है। (Kejriwal in Judicial Custody)

9 समन के बाद भी पेश नहीं हुए थे केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे। हालांकि केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए थे। केंद्रीय जांच एजेंसी ED का आरोप है कि वह घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता थे, जो सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे। हालांकि इन आरोपों को आम आदमी पार्टी ने खारिज कर दिया था। साथ ही कहा था कि दिल्ली में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा और मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे, जो सही साबित हुआ। केजरीवाल जेल से ही सरकार चला रहे हैं। (Kejriwal in Judicial Custody)

Back to top button
error: Content is protected !!