Loksabha Chunav 2024 : कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लग गया। बॉक्सर विजेंदर सिंह पार्टी छोड़ कर, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। BJP महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और दक्षिण दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में विजेंदर सिंह ने BJP की सदस्यता ग्रहण की।
बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, “मैं देश के विकास और जनता की सेवा के लिए आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं।” उन्होंने कहा कि BJP में शामिल होकर उनकी घर वापसी हो गई।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : ‘PM का अपमान कतई नहीं सहेंगे’; कांग्रेस पर भड़के भाजपाई, ओपी चौधरी बोले- पहले मुझे लाठी मारो
उन्होंने कहा, “आज मैं BJP में शामिल हो रहा हूं.. यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है। जब हम फाइट के लिए निकलते थे, तो एयर पोर्ट्स पर काफी समस्याएं होती थीं, लेकिन अब इस सरकार के तहत हमें पूरा सम्मान मिल रहा है।
मालूम हो कि विजेंद्र का राजनीतिक करियर बेहद छोटा रहा है. साल 2019 में कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने साउथ दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन रमेश विधूड़ी के खिलाफ हार गए थे. इसके बाद राजनीति में उनकी सक्रियता कम हो गई और दिसंबर 2023 में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- राजनीति को राम-राम. इसके बाद कयास लगाए गए कि विजेंद्र राजनीति से दूरी बना चुके हैं.
गौरतलब है कि विजेंद्र सिंह बेनीवाल, जिन्हें विजेंद्र सिंह के नाम से जाना जाता है, भारत के हरियाणा के जाट हैं. उनका जन्म 29 अक्टूबर 1985 को हरियाणा के भिवानी जिले के कालूवास नामक गांव में हुआ था. उनके पिता महिपाल सिंह बेनीवाल हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर हैं और मां कृष्णा देवी गृहिणी हैं. विजेंद्र के बड़े भाई, मनोज भी बॉक्सर हैं. विजेंद्र ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कालूवास के एक स्कूल से पूरी की. (Loksabha Chunav 2024)
विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं, जिसका हरियाणा की कई सीट पर राजनीतिक प्रभाव माना जाता है। इस समुदाय का पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी प्रभाव है।
उन्होंने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता था। उन्होंने कई दूसरे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी देश के लिए पदक जीते हैं। (Loksabha Chunav 2024)