महाशिवरात्रि पर पहली बार होगी श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में भस्म आरती, नाग नागिन के भव्य मंदिर का होगा भूमि पूजन

Mahashivratri : 18 फरवरी महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन सरजू बांधा नया तालाब के किनारे टिकरापारा स्थित नवनिर्मित सोमेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 5 बजे पहली बार भस्म आरती होगी। तत्पश्चात सुबह 7 बजे अभिषेक होगा और शाम 5 बजे विशेष श्रृंगार अंतर्गत महादेव अर्धनारीश्वर रूप में भक्तों को दर्शन देंगे। शाम 7 बजे महाआरती होगी और रात 8 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें मशहूर गायक गायिका अपनी मधुर आवाज से भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करेंगे। यह कार्यक्रम देर रात तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रही CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जानिए परीक्षा का पूरा शेड्यूल और समय

Mahashivratri : भव्य नाग नागिन मंदिर का होगा भूमि पूजन

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार नाग नागिन के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है। इसलिए महाशिवरात्रि के दिन 18 फरवरी को सुबह 8 बजे मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। दानदाता मनोज खरे छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और मंदिर निर्माण में तन मन धन से अपना सहयोग देंगे। क्योंकि यह तालाब का किनारा है और बेहद आकर्षक लोकेशन है, बड़े-बड़े पेड़ पौधे लगे हुए हैं और नाग नागिन के रहने का स्थान भी है। अक्सर यहां पर नाग नागिन के जोड़े को देखा गया है। इस जगह पर नवनिर्मित मंदिर चबूतरा और शव विश्राम पाटा का लोकार्पण भी होगा।

यह भी पढ़ें : लगातार बिगड़ रहे पाकिस्तान के हालात, 210 रुपये लीटर बिक रहा दूध, पोल्ट्री रेट में भी भारी बढ़ोतरी

स्वर्ग रथ और एंबुलेंस संचालित होगी

सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव, कार्यालय सचिव गोवर्धन झावर ने बताया कि दोपहर 2 बजे नवनिर्मित मन्दिर चबूतरा एवम शव विश्राम पाटा का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस अवसर पर गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन, बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर दक्षिण विधानसभा, महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग एवं दूधाधारी मठ, उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश अग्रवाल, पार्षद समीर अख्तर, पार्षद सतनाम सिंह पनाग, पार्षद चंद्रपाल धनगर, पार्षद सरिता वर्मा को आमंत्रित किया गया है।

समिति के प्रयास और जन सहयोग से मंदिर एवं चबूतरा निर्माण के अलावा श्मशान घाट में मुख्य दरवाजा निर्माण, शव विश्राम पाटा, पीने के पानी की व्यवस्था, स्वर्ग रथ वाहन, बॉडी फ्रीजर, वाटर कूलर, सीमेंट के बेंच आदि की व्यवस्था एवम संचालन किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं, इस हेतु आम जनता मुक्त हस्त से दान सहयोग दे रही है। समिति परिवार ने सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है और सभी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले दिन भर के कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

Related Articles

Back to top button