आज से शुरू हो रही CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जानिए परीक्षा का पूरा शेड्यूल और समय

CBSE Board Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस वर्ष 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी यानि आज से शुरू करेगा। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 05 अप्रैल तक चलेंगी। इस वर्ष 38 लाख 83 हजार 710 छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे। बोर्ड एग्जाम का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्‍ली-मुंबई स्थित ऑफिस पर इनकम टैक्‍स का छापा, कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- अघोषित आपातकाल

CBSE Board Exam : 38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे शामिल

सीबीएसई की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार इस साल 38 लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिनमें से 21 लाख 86 हजार 940 छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि 16 लाख 96 हजार 770 विद्यार्थी 12वीं क्लास की परीक्षा में भाग लेंगे। सीबीएसई की ओर से बोर्ड एग्जाम के लिए 7 हजार 250 से ज्यादा एग्जाम सेंटर देश-विदेश में बनाए गए हैं। 10वीं क्लास की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो जाएगी। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 36 दिन का समय लगेगा।

इतने विषयों के लिए होगी परीक्षा

नोटिस के मुताबिक 10वीं क्लास की परीक्षा 76 विषयों और 12वीं की परीक्षा कुल 115 सब्जेक्ट के लिए आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने बताया है कि 10 वीं क्लास की परीक्षा के लिए कुल 7240 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 12 वीं क्लास की परीक्षा के लिए 6759 सेंटर बनाए गए हैं। छात्र-छात्राओं की अलग-अलग संख्या की बात करें तो 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में कुल 12 लाख 47 हजार 364 छात्र व 9 लाख 38 हजार 566 छात्राएं शामिल होंगे। जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा में 9 लाख 51 हजार 332 छात्र और 7 लाख 45 हजार 433 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा में मेल व फीमेल स्टूडेंट्स के आलावा दूसरे छात्र भी भाग लेंगे जिनकी संख्या दसवीं कक्षा के लिए 10 और 12वीं के लिए 05 है।

यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर Jio दे रहा अमेजिंग ऑफर्स, इन दो रिचार्ज प्लान के साथ फ्री मिलेगा McDonalds बर्गर, अभी जानें पूरी डिटेल्स

CBSE Board Exam : सेंटरों ने पूरी की तैयारी

बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि एग्जाम सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार सभी सेंटरों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। छात्र तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल हों व अच्छे से तैयारी कर सकें। इसी को देखते हुए सीबीएसई ने टाइम टेबल बनाया है।

Related Articles

Back to top button