वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए हुए नॉमिनेट नीरज चोपड़ा, देखें पूरी लिस्ट

World athlete of the year 2023 : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के लिए यह साल काफी अच्छा बीता है, जहां उनके हिस्से में कई उपलब्धियां आईं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह अब एक और कीर्तिमान रचने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को मिली सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने 134 रन से दी मात

दरअसल, उन्हें ‘वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस लिस्ट में शामिल 11 खिलाड़ियों का सिलेक्शन एथलेटिक्स विशेषज्ञों के एक अंतरराष्ट्रीय पैनल द्वारा किया गया है. (World athlete of the year 2023)

नीरज चोपड़ा वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं क्योंकि उनकी इमेज को अब तक एक्स पर 21 हजार से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं. 11 दिसंबर को वर्ल्ड एथलेटिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा.

World athlete of the year 2023 के नामांकन

नीरज चोपड़ा (भारत)

  • भाला फेंक विश्व चैंपियन
  • भाला फेंक एशियाई खेलों के चैंपियन

रयान क्राउसर (अमेरिका)

  • शॉट पुट विश्व चैंपियन
  • शॉट पुट विश्व रिकार्ड

मोंडो डुप्लांटिस (स्वीडन)

  • पोल वॉल्ट विश्व चैंपियन
  • पोल वॉल्ट डायमंड लीग चैंपियन
  • पोल वॉल्ट विश्व रिकॉर्ड

सूफ़ियान एल बक्काली (मोरक्को)

  • 3000 मीटर स्टीपलचेज़ विश्व चैंपियन
  • छह फाइनल में अपराजित

जैकब इंगेब्रिग्त्सेन (नॉर्वे)

  • 5000 मीटर विश्व चैंपियन
  • 1500 मीटर विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता
  • 1500 मीटर, मील और 3000 मीटर के यूरोपीय रिकॉर्ड

केल्विन किप्टम (केन्या)

  • लंदन मैराथन और शिकागो मैराथन चैंपियन
  • मैराथन विश्व रिकॉर्ड

पियर्स लेपेज (कनाडा)

  • डेकाथलॉन विश्व चैंपियन
  • डेकाथलॉन वर्ल्ड लीडर

नोह लाइल्स (अमेरिका)

  • 100 मीटर विश्व चैंपियन
  • 200 मीटर विश्व चैंपियन
  • 200 मीटर वर्ल्ड लीडर
  • छह फाइनल में अपराजित

अल्वारो मार्टिन (स्पेन)

  • 20 किमी रेस वॉक विश्व चैंपियन
  • 35 किमी रेस वॉक विश्व चैंपियन
  • 20 किमी रेस वॉक वर्ल्ड लीडर

मिल्टियाडिस टेंटोगलोउ (ग्रीस)

  • लॉन्ग जंप विश्व चैंपियन
  • लॉन्ग जंप यूरोपीय इंडोर चैंपियन

कार्स्टन वारहोल्म (नॉर्वे)

  • 400 मीटर बाधा दौड़ विश्व चैंपियन
  • 400 मीटर यूरोपीय इनडोर चैंपियन

Related Articles

Back to top button