
Misuse of Domestic Cylinder: महासमुंद जिले में घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार खाद्य विभाग की संयुक्त जांच दल ने विकासखंड बसना अंतर्गत अंसुला गांव में पिलानिया स्टोर्स की जांच की। जांच में पता चला कि पिलानिया स्टोर्स के संचालक राजकुमार अग्रवाल ने अपने किराना स्टोर में घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध रूप से भंडारण किया था, जो पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 का उल्लंघन है। इसके चलते 47 नग घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें से 14.2 किग्रा. का 43 नग भरे, 2 नग खाली और 5 किग्रा. के 2 नग खाली सिलेंडर की जब्ती की गई। साथ ही सभी घरेलू गैस सिलेंडरों को गैस एजेंसी पिथौरा को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें:- रायपुर में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 हाइवा को किया जब्त
इसी तरह एक अन्य जांच में खाद्य और आबकारी विभाग के संयुक्त जांच दल ने विकासखंड बसना अंतर्गत अंतरा परिसरार अंसुला नाला, ग्राम पंचायत अंसुला में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों का महुआ शराब बनाने में उपयोग करते हुए पाया गया। मौके पर 7 नग घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें 1 नग भरा हुआ, 1 नग खाली, 5 नग आधा भरा हुआ, 5 नग रेगुलेटर, 5 नग एकल बर्नर चूल्हा, 4 हॉस पाइप और 9 नग गंजा बर्तन जब्त किया गया। जब्त गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी पिथौरा को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई हरीश सोनेश्वरी, सहायक खाद्य अधिकारी, अनुविभाग-सरायपाली, अविनाश दुबे, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड-सरायपाली और विवेक कुमार, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड पिथौरा समेत आबकारी विभाग के अधिकारियों ने किया है। (Misuse of Domestic Cylinder)
इससे पहले छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी। दरअसल, मोपका-चिल्हाटी मार्ग में तीन वाहनों से 94 सिलेंडर जब्त किए गए थे। जब्ती की कार्रवाई सिलेंडरों से गैस चोरी के आधार पर की गई। वहीं मौके से गैस रिफिलिंग की मशीन भी बरामद की गई थी। बता दें कि मौके पर वाहन चालकों के सामने ही खाद्य विभाग के अफसरों ने गैस सिलेंडरों का तौल पत्रक तैयार कराया। वाहनों में रखे सिलेंडर को तौला गया तो सभी में 1 से 2 किलो गैस कम पाया गया। (Misuse of Domestic Cylinder)
वाहन चालकों पर केस दर्ज
खाद्य विभाग के अफसरों ने मौके से गैस सिलेंडर रिफिलिंग का एक यंत्र भी बरामद किया। मामले में अविनव गैस एजेंसी के संचालक और वाहन चालकों पर केस दर्ज किया गया था। बता दें कि बिलासपुर में गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इससे पहले खाद्य विभाग की टीम ने मेटल स्टोर्स, किराना दुकान में छापेमारी की थी, जहां मेटल स्टोर्स और मकान में रखे 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया गया था। दरअसल, घरेलू गैस सिलेंडर से पांच-पांच लीटर वाले गैस सिलेंडर और व्यवसायिक सिलेंडर में भरकर अधिक दामों में बेचने का खेल पुराना है। (Misuse of Domestic Cylinder)