
Raipur Mineral Department Action: रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन और उप संचालक खनिज के निर्देशानुसार अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। खनिज विभाग की टीम ने सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाकर 12 हाइवा रेत को जब्त किया गया। यह कार्रवाई रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गई, जिसमें उपरवारा, नयापारा, अभनपुर और खरोरा शामिल हैं। जब्त हाइवा वाहनों को संबंधित थानों में सौंपागया है। खनिज विभाग की टीम ने रायपुर के अलग-अलग मार्गों पर चल रहे जांच अभियान के दौरान यह कार्रवाई की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसी कार्रवाई निरंतर की जाए, ताकि अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 20 नए डॉक्टर्स की नियुक्ति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश
राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं और परिवहन करने वालों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग ने पदुमतरा पेट्रोल पंप चौक के पास लखन लाल साहू के कब्जे से बेस्टो रेयर विदेशी शराब व्हिस्की 21 पाव कुल 3.78 बल्क लीटर शराब आबकारी अधिनियम के तहत जब्त किया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग ने अवैध शराब विक्रय की रोकथाम के लिए होटल ढाबों और शराब दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने और अवैध शराब विक्रय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त प्रभारी राजनांदगांव कुसुमलता जोल्हे, आबकारी मुख्य आरक्षक जर्नादन प्रसाद पांडे, आबकारी आरक्षक आर्यन ठाकुर, सुरेश देशलहरे, देवकुमार शामिल थे। (Raipur Mineral Department Action)
गौरेला पेंड्रा मरवाही 7.20 शराब जब्त
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आबकारी टीम ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मरवाही जनपद के मेढ़ुका गांव के बुधराम सिंह गोंड़ के पास से मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय के लिए वैध विदेशी शराब कुल 40 नग मात्रा 7.20 बल्क लीटर बरामद किया है। जब्त शराब में ब्लूचिप व्हिस्की, ओल्ड मॉन्क रम, मैकडॉवेल दव 01 रम और गोवा व्हिस्की शामिल है, जो सिर्फ मध्यप्रदेश में विक्रय के लिए वैध है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 15 जनवरी बुधवार को न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। जब्ती की कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, मुख्य आरक्षक प्रकाश सिंह, सुधीर मिश्रा और आबकारी आरक्षक इंद्रभान राठौर, शुभम रजक ने की है। (Raipur Mineral Department Action)