Trending

Governance Scheme for Transgender: ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ, जारी किए गए परिचय पत्र

Governance Scheme for Transgender: बलौदाबाजार कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा आज तृतीयलिंग समुदाय के छह व्यक्तियों को पहचान पत्र जारी किया गया है। इनमें विकासखंड भाटापारा के चार, पलारी से एक एवं सिमगा विकास खंड से एक तृतीयलिंग व्यक्ति को परिचय पत्र वितरित किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को पंजीकृत कर पहचान पत्र जारी किया जाता है।

यह भी पढ़ें : RTE Admission Date: RTE में एडमिशन के लिए इस दिन से खुलेंगे पोर्टल; ऐसे करें आवेदन

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपसंचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने बताया कि विभागीय सर्वे के अनुसार जिला बलौदा बाजार भाटापारा में तृतीयलिंग समुदाय के 25 व्यक्ति चिन्हांकित है। विभाग द्वारा अब तक लक्ष्य से अधिक 31 को पंजीकृत कर पहचान पत्र जारी किया जा चुका है। यह पहचान पत्र विभिन्न शासकीय प्रयोजनों जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि हेतु तृतीयलिंग व्यक्ति की पहचान के रूप में दस्तावेज की तरह मान्य है एवं इसके माध्यम से तृतीयलिंग समुदाय के उत्थान एवं उन्नयन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित साहू पलारी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Governance Scheme for Transgender

शासन की योजनाओं का ले पूरा लाभ : रोहित साहू 

सामाजिक कार्यकर्ता रोहित साहू ने कहा, शासन के द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के लिए कई जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है। इन योजनाओं का पूरा लाभ तृतीय लिंग समुदाय अवश्य लें। रोजगार की दिशा में जैसी जिसकी काबलियत, वैसा उनको काम, इस हेतु जिला प्रशासन के द्वारा विशेष पहल कर तृतीय लिंग समुदाय के लिए रोजगार की सुविधा उपलब्ध हो सके, ऐसा माहौल तैयार किया जाये। जिससे वे भी समाज की मुख्यधारा में जुड़कर आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत बन सके।

(Governance Scheme for Transgender)

Related Articles

Back to top button