मोहला वनमंडल के रेंजर की लापरवाही से विभाग को नुकसान, हरिसूरजबली सिन्हा निलंबित

Mohalla Ranger Suspended: छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख लगातार समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यों में कसावट लाने त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। इस बीच मोहला वनमंडल में पदस्थ रेंजर हरिसूरजबली सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई रेंजर हरिसूरजबली सिन्हा की लापरवाही के चलते हुई है। दरअसल, वन विभाग ने काष्ठ पातन डिपो परिवहन के विदोहन योजना में लापरवाही के चलते वनोपज की गुणवत्ता खराब होने से राजस्व की क्षति होने, अग्नि प्रहरी के प्रमाणकों को जारी करने के लिए पैसों की मांग करने, अतिक्रमण और बेदखली की कार्रवाई के दौरान अधीनस्थों को सहयोग नहीं के कारण यह एक्शन लिया है।

यह भी पढ़ें:- राज्यपाल रमेन डेका ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से भी मिले

बता दें कि मोहला वनमंडलाधिकारी के रेंजर हरिसूरजबली सिन्हा को लगातार समझाइश देने के बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ था। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत शासकीय कार्य, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही समेत प्रकरण की जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की है। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरिया जिले में बाघ की मौत मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक और वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने कोरिया वनमंडल अंतर्गत रामगढ़ सर्किल के वनरक्षक पिताम्बर लाल राजवाड़े समेत वनपाल रामप्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। (Mohalla Ranger Suspended)

लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

वहीं सोनहत परिक्षेत्राधिकारी के वन क्षेत्रपाल विनय कुमार सिंह से टाइगर की मौत के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से वनों की रक्षा और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए मुस्तैदी से कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी लापरवाही पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। निलंबन अवधि में वनरक्षक पिताम्बर लाल राजवाड़े को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। अंबिकापुर के मुख्य वन संरक्षक ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन में उदासीनता और घोर लापरवाही बरतने के कारण दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। (Mohalla Ranger Suspended)

Back to top button
error: Content is protected !!