राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ ऐलान, शामी समेत 26 प्लेयर्स को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

National Sports Awards 2023: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पैरा एशियाई खेलों की चैंपियन तीरंदाज शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा। तीरंदाजी में ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी, एथलीट श्रीशंकर एम और पारुल चौधरी, बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन और शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा में तीन नए क्रिमिनल लॉ बिल पास, नाबालिग से दुष्कर्म और मॉब लिंचिंग पर होगी फांसी की सजा

दृष्टिबाधित क्रिकेटर इलुरी अजय कुमार रेड्डी, घुड़सवारी खिलाड़ी अनुश अग्रवाल और दिव्यकृति सिंह, गोल्फर दीक्षा डागर, हॉकी में कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू, कबड्डी खिलाड़ी पवन कुमार और रितु नेगी, खो-खो खिलाड़ी नसरीन, लॉन बॉल खिलाड़ी पिंकी, निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह और ईशा सिंह, स्क्वैश खिलाड़ी हरिंदर पाल सिंह संधू, टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी, पहलवान सुनील कुमार और अंतिम पंघाल, वुशु खिलाड़ी एन रोशिबिना देवी और पैरा कैनोइंग खिलाड़ी प्राची यादव को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। (National Sports Awards 2023)

कुश्ती कोच ललित कुमार, शतरंज कोच आर.बी. रमेश, पैरा एथलेटिक्स कोच महावीर प्रसाद सैनी, हॉकी कोच शिवेंद्र सिंह और मल्लखंभ कोच गणेश प्रभाकर देवरुखकर को नियमित श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। गोल्फ कोच जसकीरत सिंह ग्रेवाल, कबड्डी कोच भास्करन ई और टेबल टेनिस खिलाड़ी जयंत कुमार पुशीलाल को आजीवन श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार बैडमिंटन में मंजूषा कंवर, हॉकी में विनीत कुमार शर्मा और कबड्डी के लिए कविता सेल्वराज को दिया जाएगा। (National Sports Awards 2023)

सात्विक-चिराग की जोड़ी का प्रदर्शन शानदार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगी। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है, जो भारत के यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा हर साल दिया जाता है। बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर की गई है। उन्होंने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद जब PM मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे तो उन्होंने भी शमी को गले लगाकर उनके प्रदर्शन की तारीफ की थी। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। इस जोड़ी ने 3 BWF वर्ल्ड टूर टाइटल जीते हैं। (National Sports Awards 2023)

Related Articles

Back to top button